Saturday 11 June 2022

जन प्रेस वार्ता - 4 (आम आदमी पार्टी द्वारा) नाथद्वारा का विकास या व्यवधान (एक हकीकत) नाथद्वारा मे विकास कराने वाले नेताओ व अधिकारियों का धन्यवाद ! किन्तु आम आदमी को इससे फायदा कम, नुकसान ज्यादा हो रहा है ! तो फायदा किसको हो रहा है ? हम नाथद्वारा मे विकास की चर्चा करके, उसके पिछे का सच जानने की कोशिश करते है :- (१)फोरलेन :- फोरलेन पर ऐलिवेटेड पुल नाथद्वारा के अन्दर होने के कारण हर पल दुघर्टना का खतरा बना रहने से आम आदमी को मौत से मुलाकात का मुकाम मिला है ! नाथूवास व लाल बाग मे फोरलेन पर अण्डर ब्रिज नहीं होने से जनता के लिए "सुविधा पोईन्ट" के स्थान पर "मौत पोईन्ट" बन गया है ! (२)बस स्टैण्ड :- पहले लालबाग, नाथद्वारा बस स्टैण्ड बनाने के नाम पर मन्दिर मण्डल से 45000 वर्गफीट केवल 2000/- प्रतिवर्ष किराए पर लेकर मन्दिर को चूना लगाया ! उसके बाद उस पर बिल्डिंग बनाकर जनता का पैसा बबार्द किया ! उसके बाद उक्त जमीन मे से आगे की 18000 वर्गफीट जमीन मिराज को बेचकर शेष 27000 वर्गफीट जमीन व बिल्डिंग बेकार कर दी ! नगर पालिका ने मन्दिर मण्डल से उक्त जमीन किराए पर लेकर मिराज को बेच दी ! जो स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी है, जिसे अधिकारी, नेता व मिराज ने कड़ी मेहनत करके इसको विकास का नाम दिया ! (३)ऐसे नाथद्वारा मे विकास या विनाश के कई कार्य किये गये, जिसे विस्तार से सभी आम आदमी जानते है इसलिए यहाँ केवल कुछ विकास के केवल नाम ही बता रहा हूँ ! ◆नाथद्वारा माँडल बस स्टैण्ड ! ◆आईकोनिक गेट ! ◆आईकोनिक गेट के पास चारो ओर सात फीट ऊँची दिवार के अन्दर जनहित मे बनाया गाडँन ! ◆नाथद्वारा माँडल बस स्टैण्ड के सामने पुल के नीचे ओटो स्टैण्ड, कार पार्किंग व फुटकर व्यापारीयो को हटाकर (बेरोजगार करके) गाडँन बनाया जा रहा है, जो दो करोड़ रु. का होगा ! ◆बड़ा बाजार की अच्छी व मजबूत बिल्डिंग को तोड़कर, पुनः 12 करोड़ रु. खर्च करके, वापस उतनी ही स्कूल बिल्डिंग बनाना ! ◆श्रीगोवर्धन हाई स्कूल की अच्छी व मजबूत बिल्डिंग को तोड़कर, पुनः 13 करोड़ रु. खर्च करके, वापस उतनी ही स्कूल बिल्डिंग बनाना ! ◆सरकारी की करोड़ों की जमीन बेचकर व्यक्तिगत शिव मूर्ति बनाना, किन्तु सक्षम व्यक्ति ने बताया कि यह आम जनता के लिए सार्वजनिक उपयोग हेतु बनाई गई है ! ◆गणेश टैकरी पर वन विभाग की कीमती जमीन पर सक्षम व्यक्तियों से अतिक्रमण कराके बड़े व सुन्दर बिल्डिंग बनाकर उसे विकास बताया गया ! ◆गिरधर सागर मे विकास के नाम पर सक्षम व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण को विकास बताना ! 【नाथद्वारा विकास की लिस्ट बहुत लम्बी है, शेष कभी और ............. 】 ★आप (आम जनता व प्रेस प्रतिनिधि) का कोई प्रश्न हो तो पूछ सकते हो ! {यह अनोखी व अनवरत "जन प्रेस वार्ता" है !} सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(112)#11/06/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment