Tuesday 21 June 2022

आम आदमी पार्टी, राजसमन्द की ओर से :- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं ! (21 जून) एक योग, जो शारीरिक सक्षमता देता है, और दूसरा योग, जो राजनीतिक कुटिलता देता है ! सभी योजनाओ की सार्थकता हेतु "सामाजिक समीक्षा" हो ! ★राजनीतिक योग की क्रिया व प्रतिक्रिया की हकीकत जाने !★ (१)कांंग्रेस जब "सत्ता मे" होती है तो भ्रष्टाचार के मामले मे अपने चहेतों (सरकारी अधिकारीयो) के विरुद्ध "जाँच का आदेश ही नहीं" देती है ! (भ्रष्टाचार) (२)किन्तु कांंग्रेस जब "विपक्ष मे" होती है तो भ्रष्टाचार की कानूनी "जाँच को रोकने / नहीं होने देने के लिए सत्याग्रह / आन्दोलन" करती है ! (भ्रष्टाचार) (३)कांंग्रेस मे कुछ नेता प्रत्यक्ष (Direct) तरीकों सेे भ्रष्टाचार करते है, (स्वयं को फायदा लेना) जबकि बीजेपी के कुछ नेता अप्रत्यक्ष (Indirect) तरीकों सेे भ्रष्टाचार करते है ! (चहेते काँरपोरेट को फायदा देना) (४)कांंग्रेस वोट के लिए "मुस्लिमो का पक्ष" लेती है, तो बीजेपी वोट के लिए "हिन्दूओ का पक्ष" लेती है ! आम आदमी पार्टी केवल "आम आदमी (हिन्दू - मुस्लिम - अन्य) का पक्ष" लेती है ! (५)आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के लिए Direct / Indirect कोई भी तरीका नहीं अपनाती है ! भ्रष्टाचार के विषय पर अपने अधिकारियों को बचाना तो दूर, पंजाब मे "अपने (आप पार्टी के) ही मन्त्री के विरुद्ध कार्यवाही" की है ! (जो ईमानदारी का प्रमाण है !) (६)कांंग्रेस का आम जनता के हित मे कोई भी योजना लाते है तो उसके छुपा हुआ ऐजेण्डा "स्वहित" होता है, तो बीजेपी का "काँरपोरेट हित", जबकि आम आदमी पार्टी का स्पष्ट ऐजेण्डा "आम आदमी का हित" ही रहता है ! (७)यदि कांंग्रेस / बीजेपी की जनहित की योजनाओ का कोई "छुपा हुआ ऐजेण्डा" नहीं है तो योजनाओं की "सामाजिक समीक्षा" कराये ! जिसके लिए आम आदमी तैयार है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(122) #21/06/22 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment