Wednesday 8 June 2022

आओ ! हम 365 दिन पर्यावरण दिवस मनायें व मनवाये ! "स्वयं करें पर्यावरण संवर्धन" व "सरकार करें "पर्यावरण संरक्षण" ! (१)व्यक्ति (स्वयं/स्वयंसेवी संस्थाओं /प्रतिष्ठानों/दुकान/फैक्ट्री) द्वारा "पर्यावरण संवर्धन" के लिए कुछ कार्य करते है, किन्तु दिखावा ज्यादा करते है ! (२)सरकारी विभागों (स्थानीय निकाय/पंचायत/तहसील/परिवहन/प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड/उद्योग विभाग/वन विभाग/जिला प्रशासन) "पर्यावरण संरक्षण" के लिए दिखावा करते है और सरकारी धन का दुरुपयोग ज्यादा करते है ! उदाहरण :- ◆Bsnl राजसमंद की जमीन पर 80 पेड़ 21/01/2022 को कटे, किन्तु प्रशासन चुप ! ◆फोरलेन बनते समय 5000 पेड़ कटे, वापस पेड़ नहीं लगे, तो भी प्रशासन चुप ! ◆सिहाड़ / नाथूवास तालाब, राजसमन्द झील पर अतिक्रमण हो रहा है तो भी प्रशासन चुप ! ◆वन विभाग / गोचर भूमियो पर अतिक्रमण हो रहा है तो भी प्रशासन चुप ! ◆फैक्ट्री / माईन्स से प्रदूषण हो रहा है तो भी प्रशासन चुप ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(108)#08/06/22 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment