Friday 3 June 2022

◆पर्यावरण संवर्धन के साथ मनाया जन्मदिन !◆ आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर ने अपनी मातृभूमि लखाजी की भागल, कांलिन्जर, राजसमन्द मे वापी, गुजरात से आकर 551 पैड़ लगाकर व 51 किलो के लड्डू का केक काटकर ट्रस्ट के सदस्यों, परिवार के सदस्यों व ग्राम वासियों के साथ अपना 51 वाँ जन्मदिन मनाया व 51 किलो खीर का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरण किया । इसके साथ ही अनुराग सनाढ्य ने भी अपना जन्मदिन नानजी के साथ केक काटकर 11 पेड़ों के संरक्षण के संवर्धन के संकल्प के साथ मनाया । इस समारोह मे गुजरात के उद्योगपति देवेंद्र जैन, जैन समाज ने आकर नानजी भाई का जन्मदिन मनाया व पौधरोपण के संकल्प मे योगदान देने व महाराणा प्रताप पर डोक्युमेन्टरी बनाने मे सहयोग देने की बात की । इस अवसर पर अपना ट्रस्ट के अध्यक्ष सीए. दिनेश सनाढ्य ने कहा कि नानजी गुर्जर व अनुराग जी सनाढ्य ने प्रकृति के बीच आकर व पैड़ लगाकर जन्मदिन मनाने का एक अतुलनीय उदाहरण पेस किया जो सभी के लिए प्रेरणादायक है । हमे भी अपना जन्मदिन इसी प्रकार मनाना चाहिए क्योंकि हम जीवित रहते हुए अपना जन्मदिन इन पैड़ो के कारण ही मना सक रहे है । इस अवसर पर खुमान सिंह, शंकर लाल गुर्जर, भँवर सिंह, देवी सिंह भल्ला, अमित वर्मा, अशोक जी, चन्द्र शेखर सनाढ्य , नारायण सिंह आदि उपस्थित थे । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(104)#28/05/22 #dineshapna
































 

No comments:

Post a Comment