Thursday 9 June 2022

जन प्रेस वार्ता - 1 (आम आदमी पार्टी द्वारा) फोरलेन समस्या (उल्टा चोर कोतवाल को डाटे) गोमती उदयपुर फोरलेन बनाने वाली सद्भाव कम्पनी के जनरल मैनेजर कानून का वास्ता देकर सड़क किनारे लगे होडिंग व अतिक्रमणो को हटाये जा रहे है जिससे सड़क दुर्घटना कम होगी ! हकीकत मे सद्भाव कम्पनी "उल्टा चोर कोतवाल को डाटे" वाला काम कर रही है क्योंकि फोरलेन बनाते समय स्वयं ने कई नियम तोड़े है व कई कानूनों की पालना नहीं की है जिससे सड़क दुर्घटनाएँ व आमजन की मौतें हो रही है ! सद्भाव कम्पनी के द्वारा किये गये नियम व कानून विरुद्ध कार्य :- (१)फोरलेन बनाने से पूर्व करीब 350 जनता की आपत्तियों का ईमानदारी से निस्तारण नहीं किया ! (२)फोरलेन पर सही व नियमानुसार डिवाइडर नहीं बने हुए है ! (३)फोरलेन पर नियमानुसार घातक मोड़ो को हटाया नहीं गया है ! (४)फोरलेन पर नियमानुसार 15000 पेड़ नहीं लगाये गये है ! (५)फोरलेन पर नियमानुसार व जरूरत के अनुसार अण्डर ब्रिज, कट व सर्विस रोड़ नहीं बनाये है ! (६)उदयपुर के पास जो सुरंग बनाई गई, वह भी नियमानुसार नहीं है ! (७)नाथद्वारा ऐलिवेटेड पुल थ्री लेन नहीं है, 90" मोड़ है, 100 स्पीड ब्रेकर बने हुए है, दो पेट्रोल पम्पों के उपर बना हुआ है व इसके दोनों ओर सर्विस रोड़ बनी हुई नहीं है ! (८)पानी निकासी की नियमानुसार व्यवस्था नहीं है, इसके विपरीत कई जगह भराव डालकर पानी निकासी भी बन्द कर दिया है ! (९)आम आदमी पार्टी ने बनते समय 31 प्रश्न जिला कलेक्टर के माफँत पूछे थे जिसका एक भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया ! ★फोरलेन पर हो रही दुघर्टनाओ के लिए सद्भाव कम्पनी, NHAI, दोनों पार्टियों के नेता व जिला प्रशासन है ! ★आप (आम जनता व प्रेस प्रतिनिधि) का कोई प्रश्न हो तो पूछ सकते हो ! {यह अनोखी व अनवरत "जन प्रेस वार्ता" है !} सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(109)#09/06/22 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment