Monday 13 June 2022

जन प्रेस वार्ता - 6 (आम आदमी पार्टी द्वारा) नाथद्वारा का विकास या व्यवधान (एक हकीकत) नाथद्वारा के नेताओ व अधिकारियों के द्वारा "जनहितार्थ विकास कार्य" कराने के लिए आभार व धन्यवाद ! चूंकि विकास कार्य आमजन के धन से, आमजन हितार्थ किये जाने के कारण आमजन को अधिकार है कि वह विकास कार्यों के सम्बंधित प्रश्न पूछे :- (१)क्यों फोरलेन पर ऐलिवेटेड पुल नाथद्वारा के बीच से निकाला गया ? (२) क्यों नहीं नाथूवास व लाल बाग मे फोरलेन पर अण्डर पास ब्रिज बनाया गया ? (३)क्यों नगरपालिका ने लालबाग, नाथद्वारा पर बने बस स्टैण्ड को बन्द करके, उसके आगे की 18000 वर्गफीट जमीन बेच दी गई ? (४)क्यों व कैसे नगरपालिका ने लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन श्रीनाथजी मन्दिर से किराए पर लेकर, उस जमीन को बेच दी ? (५)क्यों नाथद्वारा मे प्राईवेट बस स्टैण्ड की जगह, माँडल बस स्टैण्ड बनाने के लिए लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन बेचकर बनाया गया ? (६)क्यों आईकोनिक गेट बनाया गया व इससे आमजन को क्या फायदा हुआ ? (७)क्यों आईकोनिक गेट के पास चारो ओर सात फीट ऊँची दिवार के अन्दर गाडँन बनाया गया व इससे किसको फायदा है ? (८)क्यों नाथद्वारा माँडल बस स्टैण्ड के सामने, पुल के नीचे ओटो स्टैण्ड, कार पार्किंग व फुटकर व्यापारीयो को हटाकर (बेरोजगार करके) गाडँन बनाया जा रहा है ? (९)क्यों बड़ा बाजार की अच्छी व मजबूत बिल्डिंग को तोड़कर, पुनः 12 करोड़ रु. खर्च करके, वापस उतनी ही स्कूल बिल्डिंग बनाई गई ? (१०)क्यों श्रीगोवर्धन हाई स्कूल की अच्छी व मजबूत बिल्डिंग को तोड़कर, पुनः 13 करोड़ रु. खर्च करके, वापस उतनी ही स्कूल बिल्डिंग बनाई जा रही है ? (११)क्यों सरकार द्वारा शिव मूर्ति बनाने के लिए दी गई जमीन की 30 वर्ष की लीज को, 99 वर्ष की लीज मे बदलकर सक्षम व्यक्ति को फायदा पहुँचाया गया ? (१२)क्यों नहीं सरकार सिंहाड़ व नाथूवास तालाब की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोका जा रहा है ? (१३)क्यों नहीं नाथद्वारा के पास बनने वाले रेलवे स्टेशन पर "श्वेत पत्र" जारी करके, जनता की "आपत्तियों का समाधान" किया जा रहा है ? (१४)क्यों नहीं ब्रोडगेज रेलवे लाईन को राजसमन्द तक लाकर रेलवे की आय को बढ़ाया जा रहा है ? (१५)क्यों नहीं धर्मनिरपेक्ष देश मे श्रीनाथजी मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जा रहा है ? 【विकास करने वाले महापुरुष (नेता/अधिकारी) ध्यान दे :- (१) विकास का धन जनता का व विकास जनता के हितार्थ किया जा रहा है तो विकास कार्य करने से पूर्व "जनता की सहमति" ले व विकास कार्य का "श्वेत पत्र" जारी करे ! (२) प्रत्येक विकास कार्यों का जन उपयोगिता के सत्यापन हेतु "सामाजिक अंकेक्षण" कराया जाये ! 】 ★आप (आम जनता व प्रेस प्रतिनिधि) का कोई प्रश्न हो तो पूछ सकते हो ! {यह अनोखी व अनवरत "जन प्रेस वार्ता" है !} सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(114)#13/06/22 #dineshapna













 

No comments:

Post a Comment