Monday 20 June 2022

★आम आदमी पार्टी, राजसमन्द का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन★ (१)अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार हो ! हमारा विरोध नहीं, केवल उक्त योजना पर पुनर्विचार हो ! (२)सरकार की योजनाएँ जनहित व देशहित मे हो ! किन्तु हकीकत मे उक्त योजना दिखाने व कहने के लिए जनहित व देशहित मे है, किन्तु हकीकत मे काँरपोरेट हित या अड़ानी / अम्बानी के हित मे ही होती है ! (३)बीजेपी की सभी योजनाएं बताने के लिए जनहित व देशहित मे होती है, किन्तु उसमें से 50% योजनाएं काँरपोरेट के हित मे ही होती है ! जिसका पता जनता को परिणाम आने पर स्पष्ट हो जाता है ! (४)उदाहरण - रेलवे व एयरपोर्ट का निजीकरण, जीवन बीमा का निजीकरण, सरकारी कम्पनीयो का निजीकरण, बैको का निजीकरण, पेट्रोल पम्पों का निजीकरण आदि ! (५)सरकार जब सभी योजनाएं जनहित व देशहित मे ही बनती है, तो आम आदमी / आम जनता को उक्त योजनाओं का "सामाजिक समीक्षा" करने का अधिकार क्यों नहीं मिलना चाहिए ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(121) #20/06/22 #dineshapna















 

No comments:

Post a Comment