Thursday 22 June 2023

◆◆1◆◆नेता कैसा हो ? नेता क्या करते है ?◆◆1◆◆ ★नेता कैसा हो ? ABC जाने जैसा हो ! ★ ★A (Atekraman अतिक्रमण) को रोके ! ★B (Bhrastachar भ्रष्टाचार) को रोके ! ★C (Comman Man आम आदमी) के लिए कार्य करे ! (१) A (Atekraman अतिक्रमण) को रोके ! किन्तु आजकल के ज्यादातर नेता अतिक्रमण को रोकने के स्थान पर उसे बढ़ावा देने या उसका बचाव करने वाले है । जैसे - "राधाकृष्ण सर्कल (आमली चौक), बहुमंजिला ईमारतें, लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन, मन्दिर मण्डल की जमीन, वन विभाग की जमीन आदी ! (२) B (Bhrastachar भ्रष्टाचार) को रोके ! किन्तु आजकल के ज्यादातर नेता विकास के बहाने भ्रष्टाचार करते है । जैसे - माँडल बस स्टैण्ड, मन्दिर परिक्रमा मार्ग मे कोबाल स्टोन आदी ! (३) C (Comman Man आम आदमी) के लिए कार्य करे ! किन्तु आम आदमी के हित का दिखावा मात्र करते है, जबकि हकीकत मे सभी कार्य स्वयं या खास आदमी के हित के लिए ही करते है । जैसे - आईकोनिक गेट, ऐलिवेटेड़ पुल के नीचे का गाडँंन, शिवमूर्ति की जमीन आदी ! (४) हकीकत यह है कि विकास का कार्य करना नेता / अधिकारियों का नियमित कार्य है, जिसके लिए नेता "वोट" व अधिकारी "नोट" लेते है ! इसलिए विकास कार्य करके हमारे (आम जनता) के ऊपर कोई अहसान नहीं करते है ! कुछ नेता विकास के नाम पर धन की बबार्दी या आमजन की परेशानी बढ़ाने वाले कार्य ही करते है ! या अपने / खास आदमी के फायदे के लिए कार्य करते है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(21) #08/06/23 #dineshapna ■■■■■■■■■■■■■■■ ★नेता कैसा हो ? NETA ( N E T A ) ऐसा हो ! ★ ★ N (Nationality) राष्ट्रीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे ! ★ E (Environmentally friendly) पर्यावरण मैत्री पूर्ण हो ! ★ T (Trusty) विश्वास करने योग्य हो ! ★ A (Acceptability) स्वीकार्यता आमजन मे हो ! (१) N (Nationality) राष्ट्रीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे ! किन्तु ज्यादातर नेता स्वयं को, उनकी पार्टी को, अपने परिवार को व भ्रष्टाचार को प्राथमिकता देने वाले होते है ! राष्ट्रीयता की बातें केवल दिखावा व वोट लेने के लिए ही करते है ! (२) E (Environmentally friendly) पर्यावरण मैत्री पूर्ण हो ! पर्यावरण मे जल मण्डल, थल मण्डल, वायु मण्डल व जीव मण्डल सम्मलित है किन्तु ज्यादातर नेता स्वयं व उनकी पार्टी के ही मित्र होते है तथा अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण के चारों मण्डलों (पानी/जमीन/जंगल/पेड़ पौधे/हवा/नदी/तालाब/आदमी/जीव जन्तु/वन्यजीव/सामाजिक/धार्मिक आदी) के मित्र के स्थान पर दुश्मन बन जाते है ! (३) T (Trusty) विश्वास करने योग्य हो ! किन्तु ज्यादातर नेता विश्वास योग्य नहीं होते है क्योंकि वह वोट लेने के पूर्व कुछ और होते है व वोट लेने के बाद कुछ और हो जाते है ! नेता दुनिया मे सबसे ज्यादा विश्वासघाती होते है ! (४) A (Acceptability) स्वीकार्यता आमजन मे हो ! किन्तु ज्यादातर नेता की स्वीकार्यता केवल अपने सपोर्टर तक ही होती है शेष (पार्टी / आमजन) मे स्वीकार्यता धन व बाहुबल से खरीद कर बनाई जाती है ! ■अतः चुनाव खर्च केवल सरकार करें व नेताओं के समस्त कार्यों की जाँच के साथ सामाजिक अंकेक्षण सार्वजनिक हो !■ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(22) #11/06/23 #dineshapna ■■■■■■■■■■■■■■■ ★नेता कैसा हो ? जो घोषणा करें, तो हकीकत भी बताये ! ★ ●नेता घोषणा करें, तो उसकी हकीकत या वास्तविकता मे उसका स्त्रोत भी बताये ! ●आदर्श की बातें करे, तो हकीकत मे उसका क्रियान्वयन भी करे ! (१) फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री धनराशि देने की घोषणा करें, तो उसका बजट व धनराशि आपूर्ति का स्त्रोत भी आम आदमी को बताये ! (२) चुनाव के समय जो भी घोषणा करें, तो अर्थशास्त्री से उसका विश्लेषण कराये व उसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट घोषणा पत्र के साथ प्रकाशित कराये व जनता के प्रश्नों का सन्तोषप्रद जवाब दे ! (३) संविधान की पालना की बातें करें, तो संविधान (धर्मनिरपेक्षता व समानता) के अनुसार ही कानून बनाये ! यदि कोई कानून संविधान के विपरीत बने हो जैसे - हिन्दू व हिन्दू मन्दिर विरोधी कानून ! तो ऐसे कानूनों को तुरन्त हटाये ! संविधान के अनुसार समानता के अधिकार की पालना सुनिश्चित करने हेतु सभी आमजन पर एक समान कानून तुरन्त लागू करें ! (४) आम आदमी के हितो की बातें करें, तो भ्रष्टाचार व अतिक्रमण मुक्त व्यवस्था के लिए हकीकत मे कार्य करके बताये ! उसकी शुरुआत स्वयं से करके बताये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(23) #13/06/23 #dineshapna ■■■■■■■■■■■■■■■ ★नेता कैसा हो ? जो जनघोषणा से पूर्व स्वघोषणा भी करें ! ★ (१) नेता चुनाव के छः माह पूर्व अपनी व अपने परिवार के सभी सदस्यों की सम्पत्तियों की घोषणा करें । इसके साथ सम्पत्तियों के खरीद का आय स्त्रोत भी बताये । (२) नेता अपनी सम्पत्तियों व आय स्त्रोत का प्रमाणिकरण (आयकर निर्धारण) आयकर अधिकारी के द्वारा चुनाव से तीन माह पूर्व कराये । (३) नेता चुनाव जीतने के बाद प्रतिवर्ष अपनी व परिवार की सम्पत्तियों व आय स्त्रोत का विवरण चुनाव आयोग व आयकर अधिकारी को देकर कर निर्धारण अवश्य कराये । इसके साथ ही इसे सार्वजनिक भी करें । (४) नेता चुनाव प्रचार या चुनावी घोषणा से पूर्व जनता के प्रश्नों का उत्तर अवश्य दे । सभी प्रश्नों व उत्तरो को सार्वजनिक अनिवार्य रुप से करें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(24) #15/06/23 #dineshapna ■■■■■■■■■■■■■■■ ★नेता = धन की बबार्दी + भाषण की मनमानी ! ★ (१) नेता "आमजन की सेवा" की बातें करते है तो सर्वप्रथम "आमजन के प्रश्नों के उत्तर" क्यों नहीं देते है ! यदि आमजन के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकते है तो जनता को बताये कि वह आमजन की सेवा करने नहीं, "व्यापार करने" आये है ! (२) नेता आमजन के धन को दो कारणों के लिए लूटता है :- {i}चुनाव खर्च के लिए - (समाधान - सभी प्रकार का चुनाव खर्च सरकार ही वहन करें !) {ii}स्वयं के लिए धन एकत्र करने के लिए - (समाधान - प्रतिवर्ष अपनी आय व सम्पत्ति को सार्वजनिक करें व आयकर का कर निर्धारण अनिवार्य रुप से कराये !) (३) नेता "सार्वजनिक जीवन" जीता है तो अपनी "सम्पत्ति व आय" भी अनिवार्य रुप से सार्वजनिक करे ! (4) नेता "आमजन को भाषण" देते है तो "आमजन के प्रश्नों" का उत्तर भी अनिवार्य रुप से सार्वजनिक करे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(25) #16/06/23 #dineshapna









 

No comments:

Post a Comment