Thursday 22 June 2023

★कौन क्या है ? क्या कर्तव्य है ? क्या कर रहे है ?★ 【नेता = "जनसेवक"】 【अधिकारी = "सेवक"】 【खास आदमी = "स्वार्थी मालिक"】 【आम आदमी = "मालिक"】 (१)【नेता = "जनसेवक"】नेता आम आदमी से वोट लेते है इसलिए वह जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए जनता के हित मे ही कार्य करना चाहिए । किन्तु हकीकत मे नेता केवल स्वयं (वोट या नोट) के लिए कार्य करते है या खास आदमी के लिए स्वयं का हित साधते हुए कार्य करते है । (२)【अधिकारी = "सेवक"】अधिकारी आम आदमी के द्वारा दिये गये टैक्स के धन से वेतन लेते है इसलिए उनको जनता के लिए व जनता के हित मे ही कार्य करना चाहिए । किन्तु हकीकत मे अधिकारी नेता / खास आदमी / स्वयं (नोट) के लिए कार्य करते है । केवल दिखाने के लिए आम आदमी के लिए कार्य करते है । (३)【खास आदमी = "स्वार्थी मालिक"】खास आदमी जनता से धन कमाते है तो जनता के लिए कार्य करना चाहिए । किन्तु हकीकत मे खास आदमी अपने स्वार्थ के लिए नेता / अधिकारी को व्यक्तिगत फायदा देकर कार्य कराते है । जिससे आम आदमी / सरकारी धन / जमीन को नुकसान पहुँचाते है । (४)【आम आदमी = "मालिक"】आम आदमी मालिक है तथा नेता को वोट देकर अपना जनसेवक बनाती है और अधिकारी को वेतन देकर अपना सेवक बनाती है । किन्तु हकीकत मे नेता / अधिकारी / खास आदमी ने आम आदमी (जनता) को मालिक से बन्धुआ / बेबस गुलाम बना रखा है । (५) 【समाधान】आम आदमी के अपने हितों की रक्षा के लिए ◆संगठित होकर न्याय के लिए आवाज उठाने के साथ ◆धर्म युद्ध करने की जरूरत है । आम आदमी ◆स्वयं नेता बने व अधिकारी / खास आदमी को ◆कानून से नियंत्रित करे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(32) #21/06/23 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment