Friday 16 June 2023

★आम आदमी, अधिकारी व नेता को समझे !★ 【आम आदमी = "मालिक"】 【अधिकारी = "सेवक"】 【नेता = "जनसेवक"】 (१) आम आदमी (आम जनता) "मालिक" है ! जो अधिकारी को "वेतन" देती है, अपना काम कराने के लिए और नेता को "वोट" देती है, अपना प्रतिनिधि बनाने के लिए ! (२) अधिकारी एक "सेवक" (नौकर) है जिसे आम जनता के टैक्स के पैसो से वेतन का मिलता है, आम जनता का कार्य करने के लिए ! किन्तु हकीकत मे काम करते है नेताओं व स्वयं के लिए, जो गलत है ! (३) नेता (जनप्रतिनिधि) एक "जनसेवक" है जिसे आम जनता के वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुनती है, आम जनता के कहने के अनुसार कार्य करने के लिए ! किन्तु हकीकत मे काम करते है स्वयं के लिए, जो गलत है ! (४) हकीकत मे अधिकारी व नेता काम स्वयं के लिए करने लग जाते है और आम आदमी के साथ धोखा कर रहे है, जो गलत है ! इसे बदलने के लिए आम आदमी को ही संगठित होकर आगे आना होगा ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(26) #16/06/23 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment