Friday 2 June 2023

★हम अपने पूर्वजों का नाम लिखवाते ! तो कोई अपने पूर्वजों के नाम हटवाते !★ नाथद्वारा मे गोवर्धन राजकीय बालिका उमावि की जमीन व धन महाराज श्री ने दिया था और गोवर्धन जी का नाम लिखा । किन्तु उनके वंशज उक्त विद्यालय को स्थानांतरित करने के नाम पर, नये विद्यालय हेतु जमीन व धन देकर, अपने पूर्वजों का नाम हटवाने का अतुलनीय कार्य कर रहे है । ऐसे वंशज होने चाहिए ! (१) श्रीनाथजी मन्दिर के मठाधीश जमीन व धन देकर अपने पूर्वजों का नाम हटा रहे है तो कल मोतीमहल या मन्दिर का भी नाम बदलवा दे तो आश्चर्य नहीं करे । (२) उक्त गोवर्धन विद्यालय का नाम हटाने का श्रेय किसे दिया जाये ? ◆नेताओं को या ◆मुख्य निष्पादन अधिकारी को या ◆नवाचार करने वाले युवराज को या ◆आम जनता को ! (३) अभी तक तो नाथद्वारा मन्दिर मण्डल व मठाधीश श्रीनाथजी मन्दिर की जमीन / सम्पत्तियों / धन व परम्पराओं को बचाने मे असमर्थ रहा है किन्तु अब तो गोवर्धन जी का नाम भी नहीं बचा पा रहा है । ऐसी स्थिति मे इनकी क्या जरूरत है ? क्यों नहीं उक्त सभी को तुरन्त हटाकर, मन्दिर मण्डल की कमान बृजवासी के हाथों मे दी जाये ! (४) बृजवासी व मौन साधक नाथद्वारावासी इस सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच करने की व सामाजिक अंकेक्षण करने की माँग करता है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(17) #02/06/23 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment