Tuesday 6 June 2023

पर्यावरण दिवस के पूर्व सफाई अभियान - निरंकारी मिशन व अपना ट्रस्ट शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण के लिए सफाई की आवश्यकता है उसके लिए हमे बाहरी सफाई के साथ में अपने अंदर की सफाई भी करनी चाहिए । अंदर की सफाई का आशय मन की सफाई है इसके लिए हमें अहंकार, राग, द्वेष, ईष्या आदि को छोड़कर अपने मन व विचार को निर्मल बनाये यह विचार राजसमंद के मुखी हीरालाल जी बडारिया ने व्यक्त किए । आज संत निराकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन की राजसमन्द शाखा के सभी कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान नौचौकी पर चलाया इसमे 25 - 30 कार्यकर्ताओं ने सेवा की । इस अवसर पर सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के गुप्त सिंह जाकड, अपना ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य व श्री हरि साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविनंदन सिंह चारण ने भी सफाई अभियान हिस्सा लिया । सफाई अभियान मे सेवा दल इंचार्ज हिरालाल फरारा, दरीबा के मुखी शंकर लाल राव , लच्छी राम नारायण, सुरेश धोईन्दा, रविनन्दन सिंह चारण आदि ने सेवा दी ।
















 

No comments:

Post a Comment