Saturday 17 June 2023

★आम आदमी v/s खास आदमी को समझे !★ 【आम आदमी = "मालिक"】 【खास आदमी = "स्वार्थी मालिक"】 (१) "आम आदमी" (आम जनता) "मालिक" है ! किन्तु अधिकारी व नेता ने आम आदमी को "नौकर" बनाने से भी ज्यादा "गुलाम" तक बना दिया । (२) "खास आदमी" (सक्षम / स्वार्थी आदमी) ने आम आदमी को लूट / शोषण करके स्वयं "स्वार्थी मालिक" बन गया । इसने ही "भ्रष्टाचार" का आविष्कार किया । अधिकारी /नेताओं को धन / बाहु के बल पर जनता / सरकारी सम्पदाओं को ठगा / लूटा । इस प्रकार अधिकारीयो / नेताओं को खरीदकर धनपति बन गया । (३) "खास आदमी" ने अपने स्वार्थ के लिए अधिकारियों को रिश्वत देकर नियम विरुद्ध कार्य करवाकर सरकार / आम आदमी को लूटते है ! इसी प्रकार नेताओं को चन्दा देकर नियम विरुद्ध या अनैतिक कार्य करके सरकार / आम आदमी / बैक / सरकारी जमीन / सरकारी धन को लूटकर धन कमाते है । (४) इस प्रकार "खास आदमी" ही अधिकारीयो / नेताओं को धन / बल से खरीद कर आम आदमी / सरकार को लूट कर भ्रष्टाचार का पर्यावरण बनाया जिससे आम आदमी का जीना दूभर कर रखा है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(27) #17/06/23 #dineshapna




























 

No comments:

Post a Comment