Tuesday 13 June 2023

★नेता कैसा हो ? जो घोषणा करें, तो हकीकत भी बताये ! ★ ●नेता घोषणा करें, तो उसकी हकीकत या वास्तविकता मे उसका स्त्रोत भी बताये ! ●आदर्श की बातें करे, तो हकीकत मे उसका क्रियान्वयन भी करे ! (१) फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री धनराशि देने की घोषणा करें, तो उसका बजट व धनराशि आपूर्ति का स्त्रोत भी आम आदमी को बताये ! (२) चुनाव के समय जो भी घोषणा करें, तो अर्थशास्त्री से उसका विश्लेषण कराये व उसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट घोषणा पत्र के साथ प्रकाशित कराये व जनता के प्रश्नों का सन्तोषप्रद जवाब दे ! (३) संविधान की पालना की बातें करें, तो संविधान (धर्मनिरपेक्षता व समानता) के अनुसार ही कानून बनाये ! यदि कोई कानून संविधान के विपरीत बने हो जैसे - हिन्दू व हिन्दू मन्दिर विरोधी कानून ! तो ऐसे कानूनों को तुरन्त हटाये ! संविधान के अनुसार समानता के अधिकार की पालना सुनिश्चित करने हेतु सभी आमजन पर एक समान कानून तुरन्त लागू करें ! (४) आम आदमी के हितो की बातें करें, तो भ्रष्टाचार व अतिक्रमण मुक्त व्यवस्था के लिए हकीकत मे कार्य करके बताये ! उसकी शुरुआत स्वयं से करके बताये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(23) #13/06/23 #dineshapna















 

No comments:

Post a Comment