Monday 5 June 2023

★नेता गलत के साथी नहीं बने ! भगवान के नाम पर अतिक्रमण को जायज क्यों बनाये ! ★ नाथद्वारा मे ईमली वाला चौक, मोहनगढ़ पर "राधाकृष्ण का स्वरूप व आराधना स्थल" बनाने के पीछे का रहस्य क्या है ? (१) "राधाकृष्ण का स्वरूप व आराधना स्थल" का बनाना अच्छा है किन्तु रोड़ पर अतिक्रमण करके सकंडा बनाना व रोड़ के ऊपर दोनों छोरों को मिलाते हुए बिल्डिंग बनाना कहाँ तक सही है ? (२) "राधाकृष्ण का स्वरूप व आराधना स्थल" का बनाना अच्छा है किन्तु इसके आसपास की बिल्डिंग 5 / 6 मंजिल बिना स्वीकृति के या नियम विरुद्ध स्वीकृति से बनाना कहाँ तक सही है ? (३) "राधाकृष्ण का स्वरूप व आराधना स्थल" का लोकार्पण करने से पूर्व ◆रोड़ ◆आसपास की बिल्डिंग ◆पार्किंग व्यवस्था ◆पड़ोसियों को होने वाली परेशानियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए । (४) "राधाकृष्ण का स्वरूप व आराधना स्थल" का लोकार्पण (आमजन को समर्पित) करने से पूर्व उद्घाटनकर्ता (आमजन के हित) व नियम को ध्यान मे रखें तो "आम आदमी" व कानून का भला होगा ! नहीं तो केवल "खास आदमी" का ही भला होगा ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(20) #06/06/23 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment