Thursday 15 June 2023

★नेता कैसा हो ? जो जनघोषणा से पूर्व स्वघोषणा भी करें ! ★ (१) नेता चुनाव के छः माह पूर्व अपनी व अपने परिवार के सभी सदस्यों की सम्पत्तियों की घोषणा करें । इसके साथ सम्पत्तियों के खरीद का आय स्त्रोत भी बताये । (२) नेता अपनी सम्पत्तियों व आय स्त्रोत का प्रमाणिकरण (आयकर निर्धारण) आयकर अधिकारी के द्वारा चुनाव से तीन माह पूर्व कराये । (३) नेता चुनाव जीतने के बाद प्रतिवर्ष अपनी व परिवार की सम्पत्तियों व आय स्त्रोत का विवरण चुनाव आयोग व आयकर अधिकारी को देकर कर निर्धारण अवश्य कराये । इसके साथ ही इसे सार्वजनिक भी करें । (४) नेता चुनाव प्रचार या चुनावी घोषणा से पूर्व जनता के प्रश्नों का उत्तर अवश्य दे । सभी प्रश्नों व उत्तरो को सार्वजनिक अनिवार्य रुप से करें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(24) #15/06/23 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment