Saturday 10 June 2023

★नेता कैसा हो ? NETA ( N E T A ) ऐसा हो ! ★ ★ N (Nationality) राष्ट्रीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे ! ★ E (Environmentally friendly) पर्यावरण मैत्री पूर्ण हो ! ★ T (Trusty) विश्वास करने योग्य हो ! ★ A (Acceptability) स्वीकार्यता आमजन मे हो ! (१) N (Nationality) राष्ट्रीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे ! किन्तु ज्यादातर नेता स्वयं को, उनकी पार्टी को, अपने परिवार को व भ्रष्टाचार को प्राथमिकता देने वाले होते है ! राष्ट्रीयता की बातें केवल दिखावा व वोट लेने के लिए ही करते है ! (२) E (Environmentally friendly) पर्यावरण मैत्री पूर्ण हो ! पर्यावरण मे जल मण्डल, थल मण्डल, वायु मण्डल व जीव मण्डल सम्मलित है किन्तु ज्यादातर नेता स्वयं व उनकी पार्टी के ही मित्र होते है तथा अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण के चारों मण्डलों (पानी/जमीन/जंगल/पेड़ पौधे/हवा/नदी/तालाब/आदमी/जीव जन्तु/वन्यजीव/सामाजिक/धार्मिक आदी) के मित्र के स्थान पर दुश्मन बन जाते है ! (३) T (Trusty) विश्वास करने योग्य हो ! किन्तु ज्यादातर नेता विश्वास योग्य नहीं होते है क्योंकि वह वोट लेने के पूर्व कुछ और होते है व वोट लेने के बाद कुछ और हो जाते है ! नेता दुनिया मे सबसे ज्यादा विश्वासघाती होते है ! (४) A (Acceptability) स्वीकार्यता आमजन मे हो ! किन्तु ज्यादातर नेता की स्वीकार्यता केवल अपने सपोर्टर तक ही होती है शेष (पार्टी / आमजन) मे स्वीकार्यता धन व बाहुबल से खरीद कर बनाई जाती है ! ■अतः चुनाव खर्च केवल सरकार करें व नेताओं के समस्त कार्यों की जाँच के साथ सामाजिक अंकेक्षण सार्वजनिक हो !■ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(22) #11/06/23 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment