Thursday 17 August 2023

★तिरंगा के तीन रंगों के साथ चक्र को भी सार्थक बनाये - सनाढ्य★ आज हम 77 वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने जा रहे हैं , हमें आज के दिन आजादी मिली तथा आजादी के साथ हमारे तिरंगा को फहराने का अधिकार मिला है । इस तिरंगे के साथ हमने गत 75 वर्षों में तीन रंगो के महत्व के अनुरूप कार्य किये हैं हरा रंग समृद्धि का प्रतिक है तो हमने हरित क्रांति व कल कारखाने लगाकर देश को समृद्ध किया । सफेद रंग शांति का प्रतीक है तो हमने गत 75 वर्षों में से 25 वर्ष शांति का पैगाम दिया । केसरिया रंग बलिदान का प्रतीक है तो हमने 75 वर्षों में से 25 वर्ष हमने देश के लिए बलिदान किया । इस प्रकार गत 75 वर्षों में हमने तिरंगे के तीनों रंगों के अनुरूप कार्य किए जिससे आज देश को विश्व में उच्चा स्थान दिलाया । अब हमें आगामी 25 वर्षों में जो कार्य करना है वह है चक्र से उपदेश लेकर , उसी के अनुरूप उपयोग करते हुए हमें प्रगति करनी है । यह चक्र हमें संदेश भी देता है कि हम अधर्म , अन्याय , भ्रष्टाचार व गलत काम करने वालों के विरुद्ध आवाज उठाएं उसे रोके तथा संविधान व कानून के अनुरूप कार्यवाही करें । जैसे श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र धर्म की स्थापना हेतु इस चक्र का उपयोग किया उसी प्रकार हम सभी को अधर्मी, अन्यायी, भ्रष्टाचारी व गलत काम करने वाला के विरुद्ध चक्र का उपयोग करना है । इस संदेश के साथ आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं बधाई । यह विचार सीए. दिनेश सनाढ्य ने श्रीहरि साहित्य सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित देशभक्ति की काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहे । अध्यक्षता सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पीरदान चारग, विशिष्ट अतिथि पर्यावरण विद् डॉ. लक्ष्मीनारायण आमेटा इसके साथ देश भक्ति, एकता, स्वतंत्रता दिवस व आजादी पर कविता व गीत सुनाये। जितेंद्र पालीवाल , गोविंद औदिच्य, चंद्रशेखर नारलोई, मनमोहन पालीवाल, रविनंदन चारण , नरेंद्र शर्मा , लीला सुखवाल, नरेंद्र चंचल, कुमार दिनेश , रोशन गर्ग, प्रज्ञा पालीवाल, कौशल्या पालीवाल, मधु पालीवाल ,.रणजीत, ज्योसाना पोकरणा, भावना पालीवाल, गोपाल शर्मा, सूर्य प्रकाश दीक्षित, यशवंत व लेखराज मीणा । हमारे शतायु साहित्यकार पीरदान चारण ने भी श्रीकृष्ण पर कविता पाठ किया । इस देशभक्ति की काव्य गोष्ठी मे निम्न साहित्यकार , कवियों व समाज सेवीयो का सम्मान अध्यक्ष श्रीहरि साहित्य सेवा संस्थान रविनन्दन चारण , मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व गोष्ठी के अध्यक्ष द्वारा किया गया । मुकेश शर्मा, प्रज्ञा पालीवाल, मधु पालीवाल, कौशल्या पालीवाल, भँवर सिंह राजपूत, कुमार दिनेश, लीला सुखवाल, नरेन्द्र कुमार शर्मा, मनमोहन पालीवाल, भावना पालीवाल, राजेश गुर्जर का किया । आज सीए. दिनेश सनाढ्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे आयकर विभाग राजसमन्द , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशोरनगर व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनियाना मे भी तिरंगे मे चक्र का महत्त्व बताते हुए, उसे आत्मसात करने का आव्हान किया । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(67) #17/08/23 #dineshapna








































































 

No comments:

Post a Comment