Saturday 19 August 2023

★लोकतंत्र के सशक्तिकरण पर मंथन हो !★ ★मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करके लोकतंत्र को पहले बचाये !★ (१)लोकतंत्र संविधान से चलता है व संविधान के अनुरुप ही कानून बने, तब ही लोकतंत्र सशक्त होगा ! (२) संंविधान के अनुसार भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, तो सरकार का धर्म मे हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए ! साथ मे कानून सभी के लिए समान होने चाहिए ! (३) किन्तु भारत मे 30 हिन्दू विरोधी काले कानून बनाए गये, जिससे हिन्दू मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण है और उनकी सम्पत्तियों / धन का नेता / सरकार मनमाना उपयोग करते है, जो संंविधान विरुद्ध है ! (४) संविधान व कानून सभी के लिए समान होने के स्थान पर हिन्दू विरोधी है, जो गलत है ! जैसे :- हिन्दू मन्दिरो पर सरकारी नियंत्रण है किन्तु मस्जिद व चर्च पर कोई सरकारी नियंत्रण क्यों नहीं ? (५) मेवाड़ की धरा पर मंथन करने पधारे, तो नाथद्वारा मन्दिर मण्डल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने पर भी निर्णय ले ! सरकारी हस्तक्षेप से नाथद्वारा मन्दिर मण्डल को धन/जमीन/सम्पत्तियों को नुकसान हो रहा है, जिसे तुरन्त रोका जाये ! ★लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि आम आदमी की राय पर भी विचार हो !★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(69) #20/08/23 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment