Wednesday 30 August 2023

★अद्वितीय गुरुजन सम्मान व सहपाठी / मित्रजन स्नेह सम्मेलन★ गुरुजन सम्मान व स्कूल/कॉलेज सहपाठियों/मित्रो का स्नेह-मिलन का 40 साल बाद अविस्मरणीय व अद्वितीय आयोजन आज दिनांक 27/08/23 रविवार समय 4 pm पर हुआ उसके मुख्य संयोजक नन्द लाल काबरा, श्याम लाल काबरा ,संम्पत लोढा सह संयोजक दिलीप जी कसेरा , अशोक तलेसरा, तखत मल कोठारी, बंकेश सनाढ्य, सीए. दिनेश सनाढ्य, राजेश मारवाड़ी, मधुकांत औदीच्य, धर्मेंद्र बागोरा, लक्ष्मी लाल परिहार, सुंदर लाल कुमावत, नवनीत काबरा आदि थे । इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम गणेश जी का पूजन, भारत माता का पूजन व दीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद उपस्थित गुरुजन जय देव जी गुर्जरगौड़, हरिनारायण जी डाबी, हलधर जी कुमावत, जीवन सिंह जी गोरवाड़ा, पूनम चंद जी जैन, दया शंकर जी पालीवाल, जगदीश जी शर्मा, शेष नारायण जी डाबी, रघु नाथ जी शर्मा, शंकर लाल जी उपाध्याय, गोपाल दास जी कुमावत का सम्मान उपरणा, सोल, पगड़ी, मोमेन्टो एवं श्रीनाथजी की तस्वीर देकर सम्मानित किया । इसके पूर्व बंकेश सनाढ्य ने उपस्थित सभी स्कूल/कॉलेज सहपाठियों/मित्रो की क्लास हाजरी भरी जिसका सभी सहपाठियों ने "उपस्थित श्रीमान् जी" कह कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इसके बाद में दिवंगत गुरूजन एवं सहपाठी मित्रों को श्रृद्वाजंली दी गई । सीए. दिनेश सनाढ्य ने आयोजन में उपस्थित सभी स्कूल/कॉलेज सहपाठियों/मित्रो को एक एक करके आमंत्रित करके सभी का परिचय कराया तथा सभी ने अपना अपना परिचय स्वयं दिया इसके साथ ही जिन मित्रों के साथ उनकी धर्म पत्नी आई उन्होंने भी अपना परिचय दिया । इस स्नेह मिलन कार्यक्रम मे कानपुर, दिल्ली, मुम्बई, इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, बडोदा, सूरत, जामनगर, जयपुर, उदयपुर, राजसमन्द,आदि जगह के सभी पुराने करीब 350 सहपाठी मित्र छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए । उक्त आयोजन में पुरानी यादें, हँसी मजाक आदि पर चर्चा हुई । सबको बहुत आंनद आया । उक्त आयोजन में मांगी लाल मांडोत, अम्बा लाल लोढा, एस एन बाहेती , अशोक तलेसरा, नन्द लाल काबरा, रचना तैलंग, मीना वाधवानी, डाँ. जुगलकिशोर छापरवाल ने अपने अपने विचार रखे । गुरूजन श्री दया शंकर पालीवाल, हलधर कुमावत,पूनम चंद जैन, जीवन सिंह गोरवाड़ा, गोपाल दास कुमावत ने आयोजन के सम्बंध में विचार व्यक्त किये तथा सभी को आर्शीवाद प्रदान किया । पत्रकार विजय शर्मा, गणेश कुमावत,प्रमोद जोशी आदि पत्रकारो को सम्मानित किया । बाद में राष्ट्रीय गान हुआ व आने वाले आगन्तुक का आभार हुआ । संचालन सीए. दिनेश सनाढ्य ने किया । बाद में भोजन प्रसादी लेकर सभी ने प्रस्थान किया । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(72) #30/08/23 #dineshapna


























































 

No comments:

Post a Comment