Monday 21 August 2023

★नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें !★ ★इसके साथ बृजवासियों से उनका हक नहीं छिने !★ (१) श्रीनाथजी का प्राकृट्य दिवस श्रावण शुक्ल पंचमी को है किन्तु इस दिन को केवल नागपंचमी के रुप मे ही मनाया जाता है ! इस श्रीनाथजी के प्राकृट्य दिवस को श्रीवल्लभाचार्य जी के प्राकृट्य दिवस जैसे भी नहीं मनाया जाता है ! (२) क्योंकि आज श्रीनाथजी का प्राकृट्य दिवस मनाते है तो बृजवासीयो को भी याद करना व सम्मान देना पड़ेगा ! ऐसा श्रीवल्लभाचार्यजी के वंशज नहीं चाहते है ! (३) श्रीवल्लभाचार्यजी के वंशजो ने सन् 1409 से 1506 तक (97 वर्षों) का इतिहास छुपाने का असफल प्रयास किया है ! क्योंकि इन वर्षों मे श्रीसद्दू पाण्डे व बृजवासियों ने ही श्रीनाथजी की निजसेवा, त्याग, समर्पण किया था ! (४) श्रीनाथजी का प्राकृट्य का गूढ़ सत्य यह है कि श्रीवल्लभाचार्य जी का श्रीनाथजी से मिलन श्रीसद्दू पाण्डे जी व बृजवासियों ने 97 वर्षों के बाद कराया ! (५) अतः श्रीवल्लभाचार्य जी के वंशजो का कर्तव्य है कि बृजवासियों को श्रीनाथजी की निजसेवा व मन्दिर से सम्बन्धित सभी निर्णय लेने का अधिकार दे तथा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(70) #21/08/23 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment