Wednesday 9 August 2023

राजसमन्द मन्दिर मण्डल के सदस्य जिला कलेक्टर ने बृजवासी को श्रीनाथजी के 350/- के नुकसान से बचाकर, पुलिस मे प्रकरण दर्ज कराया ! इससे मन्दिर मण्डल को फायदा कराने के लिए धन्यवाद ! किन्तु एक बृजवासी के पाँच सवाल :- (१) पुलिस मे दर्ज प्रकरण के अनुसार दर्शनार्थियों को होटल दिलवाने व मन्दिर मे दर्शन करवाने के लिए परेशान करने का प्रकरण दर्ज कराया ! तो बताये कौन दर्शनार्थी परेशान हुआ ? (२) बृजवासी के द्वारा दर्शन कराने के लिए 50/- लेने की बात की और मन्दिर को 350/- रुपये के नुकसान से बचाया ! तो क्या सरकारी अधिकारियों / कर्मचारीयो के द्वारा VIP दर्शन कराये जाते है और प्रसाद भी दिलवाते है ! जिस कारण मन्दिर को प्रतिदिन कितने 350/- रुपयों का नुकसान कराया जा रहा है ? इसके लिए प्रकरण दर्ज क्यों नहीं कराया गया ? (३) जिलाधिकारी को मन्दिर के 350/- नुकसान की चिंता है ! तो मन्दिर की लालबाग बस स्टैण्ड की करोड़ों रुपये की जमीन का नुकसान हुआ है ! जिसका प्रकरण कौन दर्ज करायेगा ? (४) जिलाधिकारी को मन्दिर के 350/- नुकसान की चिंता है ! तो क्या यह 350/- रुपये लेकर दर्शन कराना, पुष्टि मार्ग की कौनसी परम्परा है ? (५) जिलाधिकारी को मन्दिर के 350/- नुकसान की चिंता है ! तो लावटी पेट्रोल पम्प, बड़े मगरे की जमीन, सिंहाड़ मे श्रीनाथजी के प्रथम बार रथ रुकने वाली जमीन पर अतिक्रमण हुआ है ! जिसका प्रकरण कौन दर्ज करायेगा ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(59) #09/08/23 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment