Wednesday 16 August 2023

जिसे नाथद्वारा विधायक बनना है तो 10 बिन्दुओं पर व प्रत्येक बिन्दु के 5 प्रश्नों के उत्तर आम जनता को दे :- 【◆कांग्रेस बताये कि ऐसा क्यों किया ? ◆बीजेपी बताये कि इसका विरोध क्यों नहीं किया ?】 (३) जल स्त्रोतों / तालाबों पर अतिक्रमण :- (i) नाथूवास तालाब के जल भराव क्षैत्र व जल आवक स्त्रोत क्षैत्र मे अतिक्रमण हो रहा है व इसमे नगरपालिका द्वारा पट्टे भी जारी किये गये, तो क्यों सम्बन्धित अधिकारियों / अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई ? (ii) सिंहाड़ तालाब के जल भराव क्षैत्र व जल आवक स्त्रोत क्षैत्र मे अतिक्रमण हो रहा है व इसमे नगरपालिका द्वारा पट्टे भी जारी किये गये, तो क्यों सम्बन्धित अधिकारियों / अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई ? (iii) गिरधर सागर से निकलने वाले जल प्रवाह क्षैत्र पर अतिक्रमण किये गये, तो क्यों सम्बन्धित अधिकारियों / अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई ? (iv) नाथद्वारा मे स्थित जल स्त्रोतों (कुएँ, बावडियों - गुल्लया तालाब, सारण, बस स्टैण्ड की जमीन आदी) को भराव डालना व उन पर अतिक्रमण किया गया, तो क्यों सम्बन्धित अधिकारियों / अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई ? (v) नाथद्वारा के जल प्रवाह क्षैत्रो (वन विभाग / सरकारी जमीन) पर खुले आम अतिक्रमण किया गया, तो नगरपालिका/उपखण्ड कार्यालय/वन विभाग/जिला प्रशासन/नेताओं को शिकायते करने / जानकारी है, तो भी क्यों कार्यवाही नहीं की गई ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(66) #16/08/23 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment