Sunday 25 July 2021

सरकारी नियंत्रण से हिन्दू मन्दिर मुक्त हो ! हिन्दू समझौता नहीं, संघर्ष करे ! एकजुट हो ! ★समझौता नहीं, संघर्ष करे :- हिन्दू व हिन्दुस्तान गुलाम इसलिए हुआ क्योंकि हमारे अधिकत्तर राजाओं ने समझौता किया, समझौते से उन राजाओ को कुछ आंशिक फायदा हुआ किन्तु पूरे देश, हिन्दू धर्म व हिन्दू मन्दिरो को अपूरणीय क्षति हुई ! इसके विपरीत मेवाड़ ने संघर्ष का रास्ता अपनाया जिससे मेवाड़ को गुलाम होने से बचाया जा सका ! यदि सभी मिलकर संघर्ष करते तो अपना देश गुलाम नहीं होता व अपने हिन्दू धर्म व मन्दिरो को नुकसान नहीं होता ! अतः हमें मन्दिरो को बचाने के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा ! ★सभी हिन्दू एकजुट हो :- मुगलों व अंग्रेजों ने हमारी आपसी फूट का फायदा उठाकर राज किया व हमारे धर्म व मन्दिरो को नष्ट किया ! आजादी के बाद भी इसी फूट का फायदा उठाया जा रहा है, आज भी धर्मनिरपेक्ष देश मे केवल हिन्दू धर्म व मन्दिरो के विरुद्ध 30 काले कानून प्रभावी है जिसकी सहायता से 18 राज्यों के 4.00 लाख मन्दिरो पर सरकार ने नियन्त्रित कर रखा है जबकि एक भी मस्जिद / चर्च सरकार के नियन्त्रण मे नहीं है ! यह 30 काले कानून संविधान के विरुद्ध है और सरकार हमारे मन्दिरो पर नियंत्रण करके लूट रही है ! इसलिए हम सभी हिन्दुओं को अपने अपने ईष्ट देव के लिए आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना होगा ! ★दूसरो का ध्यान रखे,अपना फायदा स्वतः होगा :- हिन्दू धर्म मे कहा जाता है कि परमार्थ की जड़ पाताल तक होती है ! यदि हम पडोसी की दुश्मनों से रक्षा के लिए सहायता करेंगे तो हमारी सुरक्षा स्वतः हो जायेगी, क्योंकि दुश्मन का नाश पडौसी के यहाँ ही हो रहा है ! पहले राजा महाराजाओं ने गलती कि उस कारण हम मुगलों व अंग्रेजों के गुलाम रहे ! अब हमें यह गलती नहीं करनी है ! ★मठाधीश / मन्दिर नेतृत्व कर्ता आगे आये :- मठाधीश / मन्दिर नेतृत्व कर्ता के हाथो मे मन्दिर का नियंत्रण होता है किन्तु वह केवल आय पर ही ध्यान देते है, उसकी सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते है ! तथा इनके द्वारा आम जनता की उपेक्षा की जाती है इस कारण आम जनता का समर्पण के साथ सहयोग नहीं मिलता है इस कारण सरकार कानून बनाकर मन्दिरो पर नियंत्रण कायम कर रही है ! मठाधीश / मन्दिर नेतृत्व कर्ता निजी स्वार्थ के कारण चुप रहते है ! हकीकत मे मन्दिर मे पैसा तो आमजनता का होता है व उसका मन्दिर पर कोई नियंत्रण नहीं होने व मठाधीश / मन्दिर नियंत्रण कर्ता के चुप रहने का फायदा सरकार उठाकर मन्दिरो को अपने नियंत्रण मे ले रही है ! अतः मठाधीश / मन्दिर नियंत्रण कर्ता को आमजनता का साथ लेकर आगे आये व सरकारी नियंत्रण का विरोध करे ! ★हथियार (कानून का) उठाये :- मुगलों ने बलपूर्वक मन्दिरो को लूटा व अंग्रेजों ने कानून बनाकर लूटा ! अब सरकार संविधान विरोधी 30 काले कानून के द्वारा मन्दिरो को अपने नियंत्रण मे लेकर लूट रही है, जो गलत है ! हमें इन संविधान विरोधी कानूनो को कोर्ट के द्वारा हटाना होगा ! ◆◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆◆ कौन क्या करे ? ? ?;? ? ★आम जनता एकजुट होकर जन आन्दोलन खड़ा करें ! ★जब ईश्वर एक है तो हम सभी हिन्दू जाति / सम्प्रदायों मे न बँटकर एकजुट हो ! ★मठाधीश / मन्दिर नेतृत्व कर्ता निजी स्वार्थ त्याग कर एकजुट हो ! ★जब सभी हिन्दुओं के विरुद्ध संविधान विरुद्ध जाकर कानून बनाया जाता है तो हमे भी सभी मिलकर इसके विरुद्ध कोर्ट / संसद मे लडना होगा ! ★सबसे पहले इस संघर्ष के लिए एक बृजवासी तैयार है ! आपका क्या विचार है ? ? ? ? ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #25/07/2021 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment