Saturday 24 July 2021

सरकारी नियन्त्रण से मुक्त हो हिन्दू मन्दिर ! ★सर्वप्रथम हिन्दू मन्दिर विरोधी कानून 1843 मे बना, उसके बाद आज तक कुल 30 काले कानून है ! ★भारत मे उक्त काले कानूनो से 18 राज्यों के 4 लाख हिन्दू मन्दिरो को सरकारी नियंत्रण मे कर रखा हैं ! ★178 वर्षों तक हिन्दू मन्दिर विरोधी कानून पर मन्दिर / मठाधीश चुप क्यों ? ★नाथद्वारा मठाधीश चुप क्यों ? क्योंकि मठाधीश को मन्दिर व मन्दिर आस्था की चिंता नहीं ! ★नाथद्वारा मठाधीश अपना निजी स्वार्थ को छोड़कर मन्दिर हित हेतू सरकारी नियन्त्रण मुक्ति हेतु कार्य करे ! ★यदि नाथद्वारा मठाधीश मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति के लिए कार्य नहीं करे, तो जवाब दे ! ★अन्ततः "एक बृजवासी" तो तैयार है ! क्योंकि श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #23/07/2021 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment