Saturday 24 July 2021

मानस विचारों का वैक्सीन, डोज रोज लेना जरूरी ! नेताओं व अधिकारियों को कर्तव्य बोध की वैक्सीन ! (१)"नेता" बात करते है जनहित की, किन्तु कार्य करते है "स्वहित" का ! (२)"नेता" आम आदमी के वोट से जीतते है, किन्तु कार्य करते है "खास आदमी" का ! (३)"नेता" बात करते है विकास की, किन्तु काम करते है "स्व व खास व्यक्तियों" के विकास का ! (४)"अधिकारी" बात करते है जनहित की, किन्तु काम करते है "नेताओं/खास आदमी" का ! (५)"अधिकारी" वेतन लेते है आम जनता के टैक्स से, किन्तु केवल "कभी कभी ही सुनते है" आम जनता की ! (६)"अधिकारी" नहीं सुनते है आम जनता की, जब "खास/नेता के द्वारा अतिक्रमण" हो, "खास/नेता के द्वारा अन्याय" हो ! (७)"आम आदमी" परेशान है सरकारी धन की लूट से, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से व नेता/अधिकारियों के भ्रष्टाचार से !【नेता व अधिकारी चुप】 (८)"आम आदमी" परेशान है अधिकारियों के काम नहीं करने व नेताओं के झूठे वादो से ! 【नेता व अधिकारी चुप】 (९)"आम आदमी" परेशान है बिजली कम्पनियों की लूट से, सरकारी ठेका लेने वाली कम्पनियों की लूट से व मिलावट करने वालों की लूट से ! 【नेता व अधिकारी चुप】 ★नेताओं/अधिकारियों के लिए नव वैक्सीन★ 【जरूरी है - दवाई भी, कड़ाई भी】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #18/07/2021 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment