Friday 30 July 2021

सावन की शुभकामनाएं !५! शिव की पूजा करें ! शिव बने ! ★नकारात्‍मक माहौल को हावी मत होने दें :- भगवान शिव को विष का पान करने की वजह से नीलकंठ नाम मिला था । समुद्र मंथन से निकले विष को सिर्फ भगवान शिव ही अपने कंठ में रख सकते थे । इस घटना से भगवान शिव ने दुनिया को हमेशा सकारात्‍मक रहने का संदेश दिया । उन्‍होंने बताया कि नकरात्‍मक माहौल या कोई घटना हमें सिर्फ कमजोर कर सकती है । ★शांतचित्‍त होकर आगे बढ़ें :- भगवान शिव को 'महायोगी' भी कहते हैं क्‍योंकि वह घंटों तक इस ब्रह्मांड के सुखी रहने के लिए तप किया करते थे । भगवान शिव का यह गुण आपको सीखा सकता है कि अगर आपका दिमाग शांत है तो फिर आप कोई भी लड़ाई जीत सकते हैं । किसी भी समस्‍या से बाहर निकलने के लिए यह एक बेहतर रणनीति होती है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #30/07/2021. #dineshapna









 

No comments:

Post a Comment