Sunday 4 July 2021

★नाथद्वारा मन्दिर के रखवाले !★ ★अब सोये नहीं, जाग जाये ! !★ नाथद्वारा मन्दिर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी (बोर्ड मैम्बर्स, महाराजश्री व सरकारी अधिकारी) की है किन्तु उसको सही तरह से सम्भाल नहीं पाने के कारण मन्दिर की व्यवस्थाएं व परम्पराएं बिगड़ रही है ! क्योंकि समर्पित बृजवासियों को उनके अधिकारों से वंचित कर, धन व संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है तथा बहाना सुविधाओं व आधुनिकता का बनाया जा रहा है ! (१)जब कच्ची सामग्रीयों की मात्रा, गुणवत्ता व धन की कोई कमी नहीं है ! तो क्यो प्रसाद की गुणवत्ता मे कमी आ रही है ? (२)जब कृषि भूमि, बाग, पानी, खाद, मानव श्रम व कृषि विशेषज्ञों की कोई कमी नहीं है ! तो क्यों फल, फूल व सब्जियां बाहर से खरीदनी पड़ रही है ? (३)जब गोशाला, गाय, चारागाह, हरा चारा, पानी व मानव श्रम उपलब्ध है ! तो क्यो दूध व घी बाहर से खरीदना पड़ रहा है ? (४)जब परम्पराओं के जानकार, विद्वान, पण्डित व आस्थावान समर्पित व्यक्ति उपलब्ध है ! तो क्यो परम्पराओं को तोड़ा जा रहा है ? क्यों श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा का उल्लंघन करके बृजवासियों से उनका अधिकार छिना जा रहा है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी # 04/07/2021 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment