Monday 12 July 2021

★नेताओं / अधिकारियों की मनमानी कब तक चलेगी ?★ सरकार "नियम" की पालना नहीं करे ! खास आदमी "नियम" को मजाक समझे ! आम आदमी पर "नियम" का डण्डा चले ! अब "ऐसा नहीं चलेगा", जनता जाग गई ! सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी अधिकारियों व नेताओं की है किन्तु आश्चर्य कि अतिक्रमण मे मौन स्वीकृत या अनदेखी भी इन्हीं के द्वारा की जाती है ! हाईकोर्ट ने PLPC गठित करके अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया ! (१)नाथद्वारा विधायक ने तेलियो के तालाब क्षैत्र पर अतिक्रमण की सूची बनाने के लिए कहा है, अच्छा है ! किन्तु सूची बनाकर अतिक्रमण हटाने व सूची सार्वजनिक करने की जरूरत है ! (२)तेलियो के तालाब की के साथ नाथूवास व सिंहाड़ तालाब पर हो रहे अतिक्रमण व उसको हटाने की भी सख्त जरूरत है ! (३)नाथद्वारा विधायक के द्वारा जोनल प्लान के तहत रोड़ नेटवर्क के काम होने की बात की, जो अच्छा है ! किन्तु जो वर्तमान रोड़ पर अतिक्रमण है, उसे हटाने की जरूरत है ! (४)विधायक जी के कहते ही, अधिकारी द्वारा पानी के नाले पर से अतिक्रमण हटाना, अच्छा है ! किन्तु छ: माह पूर्व हाईकोर्ट का आदेश है कि नाथूवास व सिंहाड़ तालाब से अतिक्रमण हटाये, उसका क्या हुआ ? इस अतिक्रमण को हटाने की जरूरत है ! (५)नाथद्वारा विधायक / अधिकारी का अतिक्रमण के विरुद्ध बोलना व उसे हटाना सराहनीय कदम है, धन्यवाद ! किन्तु अतिक्रमण १००% हटे व "आम व खास" दोनों का निष्पक्षता से हटे ! यह हमें देखना है ! (कथनी व करनी मे फर्क देखें ?) सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #12/07/2021 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment