Friday 9 July 2021

★नाथद्वारा का विकास या विकास के नाम पर गुमराह★ ★फोकट का चन्दन घिस भाई घिस ---- ऐलिवेटेड पुल★ नाथद्वारा जनता के 5 + 5 = 10 यक्ष प्रश्न ? (१)यदि दिल्ली, भीलवाड़ा जाने वाली बसो को न.पा. की लालबाग स्थित जमीन पर ही स्थानांतरित करना है तो पहले बने हुए लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन को बेचकर, बस स्टैण्ड निर्माण मे करोड़ों रु. बबार्द क्यों किये ? (२)ऐलिवेटेड पुल के निचे की जमीन NHAI की है तो न.पा. उसका कैसे व किस उद्देश्य से उपयोग करेगी ? (३)जब माडल बस स्टैण्ड मे बसो के लिए ही पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है, तो सभी ओटो के लिए पर्याप्त स्थान कैसे उपलब्ध होगा ? (४)वर्तमान बस स्टैण्ड पर आईकॉन गेट के नाम पर जमीन बबार्द की जा सकती है तो यहाँ रोजगार के लिए प्राप्त सुविधाओं को क्यों हटाया जा रहा है ? (५)फुटकर सब्जी विक्रेताओं को थोक सब्जी विक्रेताओं के साथ स्थानांतरित करने पर आम जनता को फुटकर सब्जी खरीदने मे कैसे सुविधा होगी ? ●●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●●● (६)एलिवेटेड पुल के नीचे की जमीन NHAI की है तो नगरपालिका का उस पर कोई अधिकार नहीं है, तो दो वर्षों तक ठेला गाड़ी वालों से किराया कैसे व क्यों लिया ? (७)आईकोनिक गेट के बदले नगरपालिका ने पहले भी जमीन भामाशाह को दी थी, तो इस ऐलिवेटेड पुल के नीचे 2 करोड़ के सौन्दर्यीकरण के लिए कौनसी जमीन दी जायेगी ? (८)नाथद्वारा मे विकास व सौन्दर्यीकरण के बदले जमीन ही देने का नियम है, तो हम आम जनता द्वारा 2 करोड़ रु. देकर सौन्दर्यीकरण करने को तैयार है, तो हमे आप कौनसी जमीन दे रहे है ? (९)सैकड़ों को बेरोजगार करके, केवल एक व्यक्ति को रोजगार देने का मतलब विकास है, तो लोकतंत्र मे इस विकास को क्या कहेगे ? (१०)आईकोनिक गेट के पास सौन्दर्यीकरण करने का लाभ केवल गेट स्वयं या पुल से गुजरने वालों को ही है, गाडँन की दिवारे ऊँची होने से आम जनता को कोई फायदा नहीं है और उल्टा पहले 50 व्यक्तियों को रोजगार मिलता था, अब इस कारण बेरोजगार हुए, तो अब क्या वैसा ही विकास होगा ? नाथद्वारा मे "विकास" जमीन के बदले ही भामाशाह कर रहे है, तो सरकार/नेताओ की क्या जरूरत है ? 【★विकास की ★नई परिभाषा】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #25 - 29/06/2021 - 09/07/2021 #dineshapna











 

No comments:

Post a Comment