Tuesday 11 February 2020

★बिन हिन्दू बिन मुसलमां, बिन बेटा बिन बाप। ★काम काज की रीत से, जीत गयी फिर आप।। ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ दिल्ली की जीत की खुशी मे आज राजसमन्द जिला ईकाई व सभी विधानसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राजनगर से कांकरोली तक विजय उत्सव मिठाई बाँट कर मनाया ! राजनगर के फव्वारा चौक से कांकरोली चौपाटी तक मोटरसाइकिल व कार की रैली निकाली गयी ! दिनेश सनाढ्य , अमित वर्मा, प्रकाश जैन, पप्पू कीर , भरत पालीवाल , दिनेश जोशी व रणवीर सिंह भाटी ने पैदल चलते हुए आम जनता से मिलकर मिठाई बाँटी व जनता स्वयं आगे आकर आम आदमी पार्टी के विजय उत्सव मे शामिल हुए ! मोटरसाइकिल पर राम लाल सुथार, भगवान लाल भील , तथा कार मे धर्मवीर गुर्जर व सुमित वर्मा थे ! विजय उत्सव का समापन कांकरोली चौपाटी पर कर यह संकल्प लिया कि जैसे केजरीवाल ने जनता के लिए पानी, बिजली, चिकित्सा व शिक्षा के लिए काम कर जीत हासिल की वैसी जीत राजसमन्द मे दोहराई जाये ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ★काम पर वोट माँगे , आश्वासन पर नहीं ! ★गारन्टी का काडँ दिया , घोषणा पत्र नहीं !! ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ केजरीवाल का गारंटी कार्ड... 1: 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 20000 लीटर मुफ्त पानी, महिलाओं की मुफ्त यात्रा जब तक केजरीवाल हैं दिल्ली में , जारी रहेगा❤️ 2: दिल्ली के हर बच्चे की ग्रेजुएशन तक कि शिक्षा गारंटी सरकार लेगी.. जो भी शिक्षा लोन की आवश्यक्ता होगी, सरकार उसमे मदद करेगी❤️ 3: स्टूडेंट्स के लिए बस किराया मुफ्त कराया जाएगा❤️ 4: यमुना साफ की जाएगी, अगले 5 साल के अंदर लोग यमुना में डुबकी लगा पाएंगे❤️ 5: पूरी दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिलेगी ❤️ 6: पूरी दिल्ली को अगले 5 साल में 24 घंटे साफ पानी घर मे मिलेगा❤️ 7: प्रदूषण कम करने के लिए अगले 5 साल में 2 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे❤️ 8: दिल्ली के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा, चाहे जितनी लगानी पड़े❤️ 9: बस मार्शल के तौर पर, महिलाओं की सुरक्षा हेतु, मोहल्ला मार्शल्स तैनात किए जाएंगे जो हर मोहल्ले में तैनात होंगे❤️ 10: झुगी झोपड़ी वालो को "पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट, गली, सीवर, सीसीटीवी कैमरे" ये सारी सुविधाएं देने की गारंटी !! जहां झुग्गी वही मकान देने का गारंटी❤️ दिल्ली वालों, बन्दे ने गारंटी कार्ड पर sign करके दिया है, ये काम तो होकर ही रहेंगे... किस्मत वाले हो जो केजरीवाल जैसा नेता मिला वरना हमारे यहां तो लोग एक दूसरे से लड़वाकर ही चुनाव जीत लेते हैं.... CA. Dinesh Sanadhya - 11/02/2020 www.dineshapna.blogspot.com
























No comments:

Post a Comment