Friday 5 March 2021

★★होली की धमार - ६★★ द्वापरयुग मे श्रीकृष्ण के सामने दो पक्षकार थे, एक कौरव (सत्ताधारी/अन्यायी/अधर्मी) और एक पाण्डव (आम आदमी/न्यायी/धर्मी) ! श्रीकृष्ण ने पाण्डवों (सत्य/सखा/कमजोर/जरुरतमंद) का ही साथ दिया व विजय दिलाई ! श्रीकृष्ण ने अन्त तक शान्ति सन्देश दिया, उसे नहीं मानने पर युद्व किया, भले ही अन्यायी के साथ गुरुदेव व पितामह थे ! कलयुग मे श्रीनाथजी के सामने दो पक्षकार है, एक बोर्ड सदस्य (सत्ताधारी/अन्यायी/अधर्मी) और एक बृजवासी (आम आदमी/न्यायी/धर्मी) ! श्रीनाथजी बृजवासियों (सत्य/सखा/कमजोर/जरुरतमंद) का ही साथ देगे व विजय दिलायेगे ! श्रीनाथजी भी अन्त तक शान्ति सन्देश दे रहे है, उसे नहीं मानने पर युद्व करना होगा, भले ही अन्यायी के साथ गुरुदेव व पितामह होगे ! जयश्रीकृष्ण ! बुरा मत मानो होली है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #06/03/2021 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment