Thursday 18 March 2021

न्याय युद्ध अभियान - Save Hindu Temples (१)संविधान की प्रस्तावना मे धर्मनिरपेक्षता है, सरकार उसी का उल्लंघन कर रही है, जो गलत है ! (२)संविधान की धारा 26 से 31 है, उसे सरकार द्वारा केवल हिन्दू व हिन्दू मन्दिरो के विरूद्ध उपयोग करना गलत है ! (३)संविधान के समानता के मौलिक अधिकारों के विरूद्ध जाकर, सरकार द्वारा केवल हिन्दुओं के अधिकार दूसरों से कम / सीमित करना गलत है ! (४)सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिन्दू मन्दिरो का संचालन उनके भक्तों के द्वारा ही किया जाये, सरकार द्वारा इसके विपरीत जाकर मन्दिरो को नियंत्रित करना, जो गलत है ! नाथद्वारा मन्दिर मे सरकार का नियंत्रण संविधान व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के प्रतिकूल है ! इसलिए इसे हटाकर, नाथद्वारा मन्दिर का नियंत्रण बृजवासियों, वल्लभ कुल व वैष्णवों के पास हो ! इसके लिए महाराजश्री को पहल करनी होगी ! सीए. दिनेश सनाढ्य #एक_बृजवासी #19/03/2021 #dineshapna #SaveHinduTemples #FreeHinduTemples





















 

No comments:

Post a Comment