Monday 22 March 2021

Save Hindu Temples (१)श्रीकृष्ण सभी जगह स्थित है ! :- अर्थात् श्रीकृष्ण नाथद्वारा मे श्रीनाथजी के रुप मे तो उडिसा मे जगन्नाथ जी के रूप मे है। यदि जगन्नाथ जी की जमीन सरकार द्वारा बेची जा रही है तो नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के सदस्यों को इसका विरोध करना चाहिए क्योंकि बोर्ड सदस्य सक्षम है तथा उनकी बात को सुना जायेगा । इसके बावजूद यदि बोर्ड मैम्बर्स नहीं बोलते है तो वह श्रीकृष्ण के सच्चे सेवक के स्थान पर क्या केवल प्रसाद खाने वाले है ? (२)श्रीकृष्ण अन्याय/अधर्म से लड़ने का सन्देश देते है, चाहे वह भाई/गुरु ही क्यों न हो ! :- नाथद्वारा बोर्ड मैम्बर्स को जगन्नाथ मन्दिर के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय/अधर्म के विरुद्ध बोलना चाहिए ! यदि नहीं बोलते है तो यह श्रीकृष्ण (श्रीनाथजी) का अपमान है ! तो उन्हें बोर्ड सदस्य बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ? जो श्रीकृष्ण को नहीं माने ! जो श्रीकृष्ण के सिद्धांतों को आत्मसात न करें ! तो उसका नाथद्वारा मन्दिर व बोर्ड मे क्या काम है ? जब बात श्रीकृष्ण (श्रीनाथजी) की है ! तो श्रीकृष्ण सखा ने कड़वा सच कहा ! सीए. दिनेश सनाढ्य #एक_बृजवासी #22/03/2022 #dineshapna #SaveHinduTemples #FreeHinduTemples #SaveNathdwaraTemple #Shreenath , #Shreenathji , #shrinathji , #dineshapna #shreeji , #nathdwara , #एक_बृजवासी #एक_हिन्दुस्तानी , #mynathdwara , #nathdwara_live , #nathdwara_darshan , #shreeji_darshan , #haldighati , #udaipur , #shrinathji , #shrinathji_darshan_time , #shrinathji_darshan , #shriji , #dineshapna , #dinesh_sanadhya , #culture , #art , #नाथद्वारा , #नाथद्वारा_मन्दिर , #श्रीनाथजी #श्रीसद्दू_पाण्डे , #दिनेश_अपना , #दिनेश_सनाढ्य #vallabhacharyaji , #pusti , #pustimarg



 

No comments:

Post a Comment