Saturday 27 March 2021

सच्चे बलिदानी v/s अन्य (चापलूस) बलिदानी सच्चा इतिहास v/s वर्तमान (बताया) इतिहास ★सच्चे बलिदानी को इसलिए भूलाया जाता है ताकि अन्य (चापलूस) सत्ता का स्वार्थ के साथ सुख भोग सके ! ★सच्चे बलिदान को इतिहास से इसलिए हटाया जाता है ताकि आने वाले अन्य (चापलूसों) को ही बलिदानी मानकर उनका ही गुणगान करें ! ★सच्चे बलिदानी का मुख्य उद्देश्य आजादी/सुरक्षा दिलाना है किन्तु अन्य (चापलूसों) का मुख्य उद्देश्य आजादी/सुरक्षा का अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए उपयोग व उपभोग करना ! जो आजादी के सच्चे बलिदानी व देश की आजादी के सच्चे इतिहास के साथ हुआ, वहीं नाथद्वारा मन्दिर की सुरक्षा हेतु सच्चे बलिदानी व श्रीनाथजी के प्राकृट्य, प्रथम सेवा, प्रथम मिलन से लेकर नाथद्वारा आगमन के सच्चे इतिहास के साथ हुआ है ! (बृजवासी, मेवाड़ महाराणा, अन्य ठिकानो व राजपूतों के बलिदान के सम्मान मे "बलिदान चौक" मन्दिर मे हो !) सीए. दिनेश सनाढ्य #एक_बृजवासी #27/03/2021 #dineshapna #SaveHinduTemples #FreeHinduTemples #SaveNathdwaraTemple #Shreenath , #Shreenathji , #shrinathji , #dineshapna #shreeji , #nathdwara , #एक_बृजवासी #एक_हिन्दुस्तानी , #mynathdwara , #nathdwara_live , #nathdwara_darshan , #shreeji_darshan , #haldighati , #udaipur , #shrinathji , #shrinathji_darshan_time , #shrinathji_darshan , #shriji , #dineshapna , #dinesh_sanadhya , #culture , #art , #नाथद्वारा , #नाथद्वारा_मन्दिर , #श्रीनाथजी #श्रीसद्दू_पाण्डे , #दिनेश_अपना , #दिनेश_सनाढ्य #vallabhacharyaji , #pusti , #pustimarg












 

No comments:

Post a Comment