Saturday 20 March 2021

★★न्याय युद्ध अभियान★★ #SaveHinduTemples #FreeHinduTemples #SaveNathdwaraTemple (हिन्दू व हिन्दू मन्दिरो के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध अभियान) (१)हम अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना शुरू करें । सही को सही व गलत को गलत कहे । (२)हम अन्याय के विरुद्ध एकजुट हो । जाती, सम्प्रदाय, राजनीति व व्यक्तिगत लाभ से ऊपर उठकर केवल अन्याय का विरोध करे । (३)हम हिन्दू व हिन्दू मन्दिरो के विरुद्ध बने कानूनों को हटाने के लिए कानूनी कार्यवाही करें । सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर भी कार्यवाही करें । (४)हम केवल एक या अपने मन्दिर के बारे मे ही नहीं सोचे, भारत के सभी मन्दिरो के बारे मे सोचे । (५)सभी मन्दिरो की सुरक्षा व संरक्षण के लिए प्रशासनिक दक्षता व समाजसेवीयो की टीम बनाकर कार्य करें । धर्म व धर्म शास्त्रों से मन्दिरो का संचालन करें, कानून से नहीं । (६)सरकार मन्दिरो पर नियन्त्रण व संचालन करने के बजाय केवल आवश्यक सुरक्षा प्रदान करें । (७)सभी अपने अपने सार्मथ्य के अनुसार योगदान करें । आज से ही इस "न्याय युद्ध अभियान" की शुरुआत करें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #17/03/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★हिन्दू मन्दिरो को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति अभियान★ (1) धर्मनिरपेक्षता के नाम पर धोखा :- हमारा देश तथाकथित रूप से एक धर्मनिरपेक्ष देश है। लेकिन हमने हर बार देखा है कि इस धर्मनिरपेक्षता की कीमत हिंदू समाज को हमेशा भारी पड़ती है। लेकिन सिर्फ हिंदू समाज ही नहीं हिंदू देवी देवताओं के स्थल अर्थात मंदिर भी इस धर्मनिरपेक्षता की बलि चढ़ रहे हैं। हकीकत मे मुद्दा यह है कि जिस तरह पूरे देश में गुरुद्वारे, मस्जिद और चर्च क्रमश: सिख, मुस्लिम और ईसाई समुदाय के द्वारा संचालित किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर हिंदू मंदिरों पर सरकारों का कब्जा है। जो कहाँ तक सही हैं ? (2) सरकार धर्मनिरपेक्षता का मखौल उड़ा रही है :- सरकार के द्वारा हिन्दू मन्दिरों व हिन्दू धर्म के प्रतिकूल तीन महत्त्वपूर्ण कानून बनाये गये - (i) देश मे "हिन्दू धर्म दान एक्ट, 1951" मे (इस एक्ट से राज्य सरकार को अधिकार दिया कि वो किसी भी मन्दिर को अपने अधीन कर सकते है।) इसे आन्ध्रप्रदेश सरकार ने लागू किया । (ii) देश मे "पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991" (यह 15 अगस्त 1947 तक अस्तित्व में आए हुए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को एक आस्था से दूसरे धर्म में परिवर्तित करने और किसी स्मारक के धार्मिक आधार पर रखरखाव पर रोक लगाता है।) (iii) मध्यप्रदेश मे "मध्यप्रदेश विनिर्दिष्ट मन्दिर विधेयक, 2019" (छ: बड़े मन्दिरो की व्यवस्थाओं के संचालन मे बदलाव हेतु कानून तथा इस कानून मे कभी भी किसी भी विशेष मन्दिर को केवल एक नोटिफिकेशन से जोड़ सकते है।) इसे मध्यप्रदेश मे लागू किया गया । उक्त तीनों कानून भारतीय संविधान की प्रस्तावना के मूल धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध है तथा सरकार द्वारा संविधान के विरुद्ध जाकर कानून बनाये गये । (3) संविधान के विरुद्ध जाकर हिन्दू विरुद्ध कानून क्यों बनाए ? :- (i) क्योंकि हिन्दू संगठित होकर विरोध की आवाज नही उठाते है इसलिए सभी (सरकार व अन्य) हिन्दुओं पर अत्याचार करते है। (ii) क्योंकि हिन्दू सामुहिक असर व दीघँकालीन प्रभाव को नहीं देखते है, केवल व्यक्तिगत लाभ व अल्पकालीन फायदा देखते है, इसलिए हिन्दू विरोधी कानून सरकार द्वारा बनाये जाते है। (iii) क्योंकि आजादी के बाद ज्यादातर समय हिन्दू विरोधी मानसिकता की सरकार रही है। किन्तु कुछ हिन्दू उसी सरकार का समर्थन कर रही है, इसलिए चुप है। (4) हिन्दू मन्दिरों को कैसे बचाये ? :- (i) सभी हिन्दू मन्दिरो को बचाने के लिए एकजुट हो ! अपने धर्म को राजनीति से ऊपर समझे ! (ii) हिन्दू सही को सही कहना शुरू करें ! गलत के विरुद्ध आवाज उठाये ! (iii) देश के सभी मन्दिरो को संगठित करें ! कमजोर आर्थिक स्थिति वाले मन्दिरो को सक्षम मन्दिर सहायता करे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #16/03/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★धर्म (श्रीनाथजी मन्दिर / पुष्टि मार्ग) का संचालन - 【●पहले ●बाद मे ●आजकल】★ (१)पहले धर्म (श्रीनाथजी मन्दिर / पुष्टि मार्ग) का संचालन होता था - ●धर्म (श्रीनाथजी मन्दिर / पुष्टि मार्ग) सिद्धांत व ●धर्म (श्रीनाथजी मन्दिर / पुष्टि मार्ग) परम्पराओं से !【√】 (२)बाद मे धर्म (श्रीनाथजी मन्दिर / पुष्टि मार्ग) का संचालन हो रहा था - ●धन सिद्धांत व ●मनमानी परम्पराओं से !【×】 (३)आजकल धर्म (श्रीनाथजी मन्दिर / पुष्टि मार्ग) का संचालन हो रहा है ●राजनीतिक कानून व ●व्यापारिक परम्पराओं से !【×】 (१)सर्वप्रथम श्रीनाथजी के दर्शन, सेवा व सुरक्षा बृजवासियों /सद्दू पाण्डे जी द्वारा 97 वर्षों तक की, उसके बाद वल्लभाचार्य जी ने नई सेवा प्रणाली व पुष्टि मार्ग की स्थापना की ! तब ●निस्वार्थ प्रेम, समर्पण सेवा व पुष्टि मार्ग के सिद्धांत व ●उसी अनुसार परम्परा थी ! (२)बाद मे श्रीनाथजी के नाथद्वारा पधारने व शान्ति स्थापित होने के बाद वल्लभ कुल द्वारा ●धन सिद्धांत व ●मनमानी परम्परा बनाकर बृजवासियों को उनके अधिकारों से वंचित करना शुरू कर दिया ! वल्लभ कुल जबकि सेवक थे, उन्होंने अपने आप को राजा घोषित कर बृजवासीयो श्रीनाथजी के सखा से सेवक बना दिया ! (३)आजकल वल्लभ कुल की गलती के कारण टेम्पल बोर्ड सन् 1959 मे बनाया गया ! इसमे मन्दिर का संचालन ●राजनीतिक कानून व ●व्यापारिक परम्पराओं से किया जाने लगा जो आज भी जारी है ! इस प्रकार पुष्टि मार्ग के सिद्धांत गौण हो गये, बृजवासियों के प्रथम सेवा व सुरक्षा के अधिकारो को भी गौण करते हुए केवल उन्हें नौकर बना दिया व स्वयं महाराजश्री भी हस्ताक्षर मशीन व मूक दर्शक बनकर मन्दिर की सम्पत्तियों को लूटते हुए व परम्पराओं को टूटते हुए देख रहे है तथा बृजवासियों को भी चुप रहने को मजबूर कर रहे है ! अब पुनः हमें श्रीनाथजी का मन्दिर / पुष्टि मार्ग का संचालन ●श्रीवल्लभाचार्य जी के सिद्धांतों के अनुसार ही करना है ! ●बृजवासियों को सर्वप्रथम श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा नुसार सेवा व सुरक्षा का कार्य करना है ! ●महाराजश्री को श्रीवल्लभाचार्य जी के अनुसार ही केवल सादा जीवन जीते हुए सेवा व पुष्टि ज्ञान का प्रचार प्रसार करना है ! ●सन् 1409 से 1534 की श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा व परम्पराओं के अनुसार ही कार्य करना है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #15/03/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★धर्मनिरपेक्ष देश मे संविधान का उल्लंघन क्यों ?★ ★सरकार धर्मनिरपेक्षता का मखौल उड़ा रही है !★ हिन्दू मन्दिरों व हिन्दू धर्म के प्रतिकूल तीन महत्त्वपूर्ण कानून :- (१) देश मे "हिन्दू धर्म दान एक्ट, 1951" मे (इस एक्ट से राज्य सरकार को अधिकार दिया कि वो किसी भी मन्दिर को अपने अधीन कर सकते है।) इसे आन्ध्रप्रदेश सरकार ने लागू किया । (२) देश मे "पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991" (यह 15 अगस्त 1947 तक अस्तित्व में आए हुए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को एक आस्था से दूसरे धर्म में परिवर्तित करने और किसी स्मारक के धार्मिक आधार पर रखरखाव पर रोक लगाता है।) (३) मध्यप्रदेश मे "मध्यप्रदेश विनिर्दिष्ट मन्दिर विधेयक, 2019" (छ: बड़े मन्दिरो की व्यवस्थाओं के संचालन मे बदलाव हेतु कानून तथा इस कानून मे कभी भी किसी भी विशेष मन्दिर को केवल एक नोटिफिकेशन से जोड़ सकते है।) मे लागू किया गया ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #14/03/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ - न्याय युद्ध अभियान - Save Hindu Temples ★सरकार लूट रही है, हिन्दू मन्दिरो का पैसा ! ★सरकार बेच रही है, हिन्दू मन्दिरों की जमीन ! ★सरकार ने हिन्दू विरोधी कानून बना रखे है ! ★सरकार हिन्दू मन्दिरो पर नियंत्रण कर रखा है ! जगन्नाथपुरी मन्दिर की जमीन सरकार ने बेच दी, नाथद्वारा मन्दिर मण्डल की जमीन नगरपालिका, नाथद्वारा (स्थानीय सरकार) ने लूट ली है ! यदि अभी भी नहीं सम्भले तो श्रीनाथजी की 1000 बिघा जमीन सरकार द्वारा बेच दी जायेगी ! महाराज श्री व बोर्ड मैम्बर्स श्रीनाथजी की सम्पत्ति बचाने मे अपने को असमर्थ पाते है, तो उक्त सम्पत्ति बचाने के लिए बृजवासियों को जिम्मेदारी दे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #17/03/2021. #dineshapna #savehindutemples #freehindutemples ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ न्याय युद्ध अभियान - Save Hindu Temples हम मन्दिर बना सकते है, मन्दिर के लिए धन एकत्र कर सकते है, किन्तु मन्दिरों की रक्षा व नियंत्रण नहीं रख सकते है ! इसलिए पहले आंक्रान्ताओ ने व अभी सरकार ने मन्दिरो के धन व जमीनों को लूट रही है ! नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर पर भी 1959 से सरकार ने नियंत्रण कर रखा है ! सरकार मन्दिर का धन व जमीन लूट व लूटा रही है ! यदि महाराज श्री व बोर्ड मैम्बर्स नाथद्वारा मन्दिर को बचा नहीं सकते है, तो मन्दिर बचाने की जिम्मेदारी बृजवासी को दे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #18/03/2021 #dineshapna #savehindutemples #freehindutemples ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ न्याय युद्ध अभियान - Save Hindu Temples 15 राज्य सरकारों द्वारा 4 लाख से ज्यादा मन्दिरों पर असंवैधानिक रुप से कब्जा कर रखा है ! सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मन्दिरो की व्यवस्था भक्तों के पास ही होनी चाहिए फिर भी राज्य सरकारें मन्दिरो से कब्जा क्यों नहीं हटा रही है ? सरकारें संविधान व सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध कार्य कर रही है ! फिर भी हिन्दू व धर्माचार्य चुप है ! क्यों ? अब तो जागो ! नाथद्वारा मन्दिर पर सरकार का नियन्त्रण व मन्दिर मण्डल का गठन दोनों संविधान के विरुद्ध है अतः महाराजश्री व बोर्ड मैम्बर्स को इसका विरोध करना चाहिए ! यदि महाराजश्री विरोध नहीं कर सकते है तो व्यवधान न करें, केवल वे बृजवासियों का सहयोग व समर्थन करे ! हम बृजवासी विरोध करके अपने अधिकार ले सकते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य #एक बृजवासी #18/03/2021 #dineshapna #SaveHinduTemples #FreeHinduTemples ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ न्याय युद्ध अभियान - Save Hindu Temples (१)संविधान की प्रस्तावना मे धर्मनिरपेक्षता है, सरकार उसी का उल्लंघन कर रही है, जो गलत है ! (२)संविधान की धारा 26 से 31 है, उसे सरकार द्वारा केवल हिन्दू व हिन्दू मन्दिरो के विरूद्ध उपयोग करना गलत है ! (३)संविधान के समानता के मौलिक अधिकारों के विरूद्ध जाकर, सरकार द्वारा केवल हिन्दुओं के अधिकार दूसरों से कम / सीमित करना गलत है ! (४)सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिन्दू मन्दिरो का संचालन उनके भक्तों के द्वारा ही किया जाये, सरकार द्वारा इसके विपरीत जाकर मन्दिरो को नियंत्रित करना, जो गलत है ! नाथद्वारा मन्दिर मे सरकार का नियंत्रण संविधान व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के प्रतिकूल है ! इसलिए इसे हटाकर, नाथद्वारा मन्दिर का नियंत्रण बृजवासियों, वल्लभ कुल व वैष्णवों के पास हो ! इसके लिए महाराजश्री को पहल करनी होगी ! सीए. दिनेश सनाढ्य #एक_बृजवासी #19/03/2021 #dineshapna #SaveHinduTemples #FreeHinduTemples









 

No comments:

Post a Comment