Thursday 25 March 2021

नाथद्वारा मन्दिर हेतु त्याग करने वालों का बने "बलिदान चौक" ! मेवाड़ के महाराणा, राजपूत व बृजवासियों के बलिदान का सच ! जब औरंगज़ेब ने मन्दिरों को तोड़ने का आदेश दिया, तब श्रीनाथजी मंदिर, जतिपुरा, मथुरा के बृजवासीयो की सुरक्षा मे श्रीनाथजी की मूर्ति लेकर राजस्थान की ओर निकले थे । जब किसी राजा ने शरण नहीं दी, तब श्रीनाथजी को लेकर बृजवासी व पुजारी मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के पास गए । एक क्षण के विलम्ब के बिना राज सिंह ने यह कहा - “जब तक मेरे एक लाख राजपूतों का सर नहीं कट जाए, आलमगीर श्रीनाथजी की मूर्ति को हाथ नहीं लगा सकता । आपको मेवाड़ में जो स्थान जंचे चुन लीजिए , मैं स्वयं आकर मूर्ति स्थापित करूँगा ।“ औरंगज़ेब ने राज सिंह जी को पत्र लिखा कि श्रीनाथजी की मूर्ति को शरण दी तो युद्ध होगा । राज सिंह जी ने कोई उत्तर ना दिया । चुपचाप मारवाड़ के वीर दुर्गादास राठौड़ के नेतृत्व में राठौडों व मेवाड़ के हिन्दुओं की सामूहिक सेना का गठन करने लगे । 1679-80 ईसवीं मे दो वर्षों तक मुग़लो से मेवाड़ का संघर्ष चला । दो बार महाराणा राजसिंह जी ने औरंगज़ेब को गिरफ़्तार करके दया करके छोड़ दिया । 1680 में पूर्ण रूप से पराजित होकर औरंगज़ेब अपना काला मुँह लेकर सर्वथा के लिए राजस्थान से चला गया । (१)बृजवासियों ने श्रीनाथजी व पुजारियों की सुरक्षा के लिए अपनी सम्पत्ति व घर को छोड़ा व हजारों ने अपने प्राण देकर श्रीनाथजी व मन्दिर की सुरक्षा की ! (२)मेवाड़ के महाराणा ने सुरक्षा, जमीन व धन दिया व अन्य ठिकानो ने भी पूर्ण सहयोग दिया ! (३)पचास सहस्त्र (हज़ार) मेवाड़ व मारवाड़ के हिन्दुओं ने शीश का बलिदान देकर मुग़लों से श्रीनाथजी की रक्षा की ! (४)भोगविलास में हम अपने देवताओं, अपने महिमाशाली पुरखों (जिन्होंने बलिदान दिया) के नाम तक हम क्यों विस्मृत कर चुके हैं ? (५)आओ ! हम उन्हें व उनके बलिदान की याद मे एक "बलिदान चौक" बनाये ! जहाँ जाकर जनता को पता चले कि इस मन्दिर को बचाने के लिए किन - किन लोगो ने बलिदान दिया था ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #25/03/2021 #dineshapna #SaveHinduTemples #FreeHinduTemples #SaveNathdwaraTemple #Shreenath , #Shreenathji , #shrinathji , #dineshapna #shreeji , #nathdwara , #एक_बृजवासी #एक_हिन्दुस्तानी , #mynathdwara , #nathdwara_live , #nathdwara_darshan , #shreeji_darshan , #haldighati , #udaipur , #shrinathji , #shrinathji_darshan_time , #shrinathji_darshan , #shriji , #dineshapna , #dinesh_sanadhya , #culture , #art , #नाथद्वारा , #नाथद्वारा_मन्दिर , #श्रीनाथजी #श्रीसद्दू_पाण्डे , #दिनेश_अपना , #दिनेश_सनाढ्य #vallabhacharyaji , #pusti , #pustimarg








 

No comments:

Post a Comment