Tuesday 23 March 2021

Save Hindu Temples (१)मन्दिर व सरकार की हकीकत :- ★भगवान को नाबालिग माना गया है इसलिए मन्दिर की जमीन बेची नहीं जा सकती है तो भी सरकार बेच देती है, जो गलत है ! ★मन्दिरो पर सरकार का नियंत्रण होने के कारण सरकार द्वारा मन्दिर ट्रस्ट के निर्णयो को प्रभावित किया जाता है, जो गलत है ! ★सरकार मन्दिर की जमीनों के अतिक्रमण हटाने, किराया वसूली करने व किराया वृद्धि (बाजार दर के समकक्ष) करने के लिए विशेष कानून क्यों नहीं बनाती है ? जिससे भगवान (नाबालिग) की जमीनो /सम्पत्तियों की रक्षा की जा सके ! (२)मन्दिरो के लिए विशेष कानून हो :- ★कि मन्दिर की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले को एक वर्ष मे सात साल की सजा सुनिश्चित हो तो कोई भी मन्दिर की जमीन पर अतिक्रमण करने की सोचेगा भी नहीं ! ★कि मन्दिर की जमीन का एक वर्ष से ज्यादा बकाया किराया होने पर तीन माह मे जमीन खाली करने का निर्णय हो, तथा जमीन सुपुर्द करने के बाद ही अपील की जा सके ! ★कि मन्दिर की जमीनों का किराया बाजार दर के समकक्ष हो, जिसके लिए एक वर्ष मे किराया कम से कम सरकारी दरो के बराबर हो तथा बाद मे 5 % प्रतिवर्ष वृद्धि सुनिश्चित हो ! ■यदि सरकार चाहे व उक्त कानून हो तो श्रीजगन्नाथ जी मन्दिर की जमीन बिकने से रुक सकती है !■ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #23/03/2021 #dineshapna #SaveHinduTemples #FreeHinduTemples #SaveNathdwaraTemple #Shreenath , #Shreenathji , #shrinathji , #dineshapna #shreeji , #nathdwara , #एक_बृजवासी #एक_हिन्दुस्तानी , #mynathdwara , #nathdwara_live , #nathdwara_darshan , #shreeji_darshan , #haldighati , #udaipur , #shrinathji , #shrinathji_darshan_time , #shrinathji_darshan , #shriji , #dineshapna , #dinesh_sanadhya , #culture , #art , #नाथद्वारा , #नाथद्वारा_मन्दिर , #श्रीनाथजी #श्रीसद्दू_पाण्डे , #दिनेश_अपना , #दिनेश_सनाढ्य #vallabhacharyaji , #pusti , #pustimarg


















 

No comments:

Post a Comment