Thursday 28 July 2022

◆1100 पौधरोपण करके सतत् पर्यावरण अभियान को आगे बढ़ायेंगे !◆ आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट, वापी के द्वारा 29/07/2022 शुक्रवार को "सतत् पौधारोपण अभियान" के अनर्तगत गांव गंगासागर, लखाजी की भागल, मादरेचो का गुडा, कालिंजर पंचायत तह कुम्भलगढ़, जिला राजसमंद मे 1100 पौधे लगाये जायेंगे । अध्यक्ष आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट नानजी भाई गुर्जर ने बताया कि इस बार गाँव गंगा सागर, लखाजी की भागल के प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा एक पेड़ लगाया जायेगा व आस पास की चार स्कूल के बच्चों के द्वारा भी पेड़ लगाये जायेंगे । इस प्रकार कुल 1100 पेड़ लगाये जायेंगे । ट्रस्ट सचिव सीए. दिनेश सनाढ्य ने बताया कि अब तक किये गये पौधारोपण कार्यो की समीक्षा भी की जाएगी । इस समीक्षा बैठक मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जल ग्रहण अधिकारी, माबँल गेगशा ऐसोसिएशन के पदाधिकारी, लोक अधिकार मंच के रविनन्दन चारण, राजसमन्द पुलिस थाना वृत अधिकारी, समस्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व पर्यावरण विशेषज्ञ आमेटा, महेन्द्र कोठारी, माबँल उद्दोगपति ने बैठक मे आने की सहमति दी है । इस अभियान में पौधारोपण, उसका संरक्षण सुझाव, सरकारी सहयोग, जन सहयोग, विषय विशेषज्ञों के विचार तथा व्यक्तियों को प्रकृति से लगाव आदि विषय पर संगोष्ठी व कार्य की समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । आप इस पौधारोपण अभियान व समीक्षा बैठक में आमन्त्रित है । दिनांक : 29/07/2022, शुक्रवार, समय : दोपहर 4 बजे से सायं 7 बजे तक स्थान: लखाजी की भागल, गंगा सागर गाँव , कालिंजर पंचायत, तह.कुम्भलगढ़, जिला राजसमंद,राजस्थान सीए. दिनेश सनाढ्य सचिव - आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट


 

No comments:

Post a Comment