Friday 1 July 2022

जो कहते, वह करते है, उसे हम नानजी कहते है ! पर्यावरण दिवस एक दिन नहीं, 365 दिन मनाते है ! 28/05 को नानजी भाई गुर्जर के 50 वाँ जन्मदिन पर 500 पेड़ लगाये ! एक माह मे 500 पेड़ों को नवजीवन व जीवन सुरक्षा के लिए 5 पानी की टंकी व 5 बीघा मे पाईपों से 50 पोईन्ट पर पानी की व्यवस्था की ! 5 बीघा जमीन पर थोर की बाड़ लगाई ! 28/06 को दिनेश सनाढ्य ने "सतत् पर्यावरण अभियान" की शुरुआत की ! गांव वालों ने प्रति व्यक्ति 11 पौधे लगाकर पेड़ बनाने का संकल्प लिया ! आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ने "पर्यावरण रक्षक" के लिए आम जनता को सदस्य बनने के लिए कहा गया ! ट्रस्ट के द्वारा पेड़ उपलब्ध कराकर लगाये जायेंगे, किन्तु उनकी सुरक्षा ग्रामवासियों के द्वारा की जायेगी ! 28/07 को नानजी गुर्जर ने कहा कि आगामी "संगोष्ठी व कार्य समीक्षा कार्यक्रम" रखा जायेगा ! नानजी ने मांग की है कि ●गंगासागर तालाब की क्षमता को तीन गुणा किया जाये ! ●गंगासागर तालाब की पाल को पुनः बनवाई जाये जिससे पानी के रिसाव को रोका जाये ! ●पेड़ों के पानी की स्थाई व्यवस्था के लिए दो ट्यूबवेल खोदे जाये ! ●पेड़ो की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण क्षैत्र की स्थाई पत्थर की बाऊण्डरी वाँल नरेगा से बनवाई जाये ! ट्रस्ट के द्वारा अगले माह तक 1100 पेड़ लगाने का कार्य किया जा रहा है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक पर्यावरण प्रेमी #(128) #30/06/22 #dineshapna







































 

No comments:

Post a Comment