Wednesday 13 July 2022

१★एक लक्ष्य :: दो उपाय !★ (भ्रष्ट आचरण से मुक्ति हो :: कानून पालना से व धर्म पालना से !) 【कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्】 【गुरु भगवान को बनाये व 365 दिन "गुरु पूर्णिमा" सद्गुणों को आत्मसात करके मनायें !】 २★भ्रष्ट आचरण मुक्ति अभियान जन आन्दोलन बने !★ (भ्रष्ट आचरण कुछ सक्षम लोगों के द्वारा अत्यधिक धन / पद लाभ के लिए किया जाता है ! इससे पिडित आम आदमी होता है, इसकी मुक्ति के लिए आमजन को ही आन्दोलन करना होगा !) ३★नाथद्वारा मन्दिर को भी भ्रष्ट आचरण से मुक्त करो !★ (श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा की पालना तक "श्रेष्ठ आचरण" था, किन्तु जब से सेवक से मठाधीश/गुरु बने, सरकारी नियंत्रण बढ़ा, तब से पुष्टि धर्म / परम्पराओं मे बदलाव करके "भ्रष्ट आचरण" बढ़ रहा है ! इससे मुक्ति केवल आम बृजवासी ही दिला सकता है !) ४★भ्रष्ट आचरण से मुक्ति का प्रयास - एक से अब अनेको द्वारा !★ (भ्रष्ट आचरण करने वाले कुछ सक्षम/पदासीन व्यक्तियों के विरुद्ध हम सभी "आमजन" को एकजुट होकर कानून/धर्म के अनुसार कार्यवाही करनी होगी !) ५★भ्रष्ट आचरण के विविध प्रकार !★ (◆भ्रष्ट आचरण "सरकार" के द्वारा संविधान विरुद्ध कानून, ◆"कुछ नेताओं" के द्वारा धन कमाई / वोट खरीद, ◆"कुछ अधिकारीयो" के द्वारा भ्रष्टाचार, ◆"धर्म ठेकेदारो" के द्वारा धर्म विरुद्ध प्रवचन/कार्य, ◆"सक्षम/धनपति" के द्वारा धन/जमीन हड़पना व मिलावट का कार्य करना !) सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(138) #13/07/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment