Sunday 31 July 2022

◆एक व्यक्ति एक पेड़ व पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेदारी◆ राजसमंद। आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट वापी की ओर से कुंभलगढ़ के मादरेचों का गुड़ा के लाखाजी की भागल के गंगासागर गांव से सतत् पौधरोपण को लेकर आयोजित संगोष्ठी एवं कार्य समीक्षा बैठक दिनांक 29/07/2022 को आयोजित की थी । इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, कालिंजर/राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल,सायोखेड़ा/ मादरेचो का गुडा स्कुल,बडगुल्ला स्कूल के छात्रों ने भी वृक्षा रोपण किया था, कार्यक्रम की शुरुआत में गाँव के लोगो ने ढोल नगाड़े के साथ मेहमानो का स्वागत किया । बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्थान संस्थापक नानजी भाई गुर्जर ने कहा कि हमारे द्वारा जो 500 पेड़ एक माह पूर्व लगाए गए थे उनकी सुरक्षा व संवर्धन के लिए आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा पांच पानी की टंकी व पूरे क्षेत्र मे पाइपलाइन लगाई गई है ताकि पौधों व पेड़ों तक पानी पहुंच सके। इसी के साथ पौधों के संरक्षण को लेकर चारों ओर तारबंदी की गई है। इसके साथ ही सतत् पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत प्रशासन से गंगासागर तालाब की क्षमता को तीन गुणा करने एवं पेड़ों के पानी की स्थाई व्यवस्था के लिए दो ट्यूबवेल खुदवाने, मनरेगा के तहत पत्थर की बाऊण्ड्रीवाल करवाए जाने की मांग की है। संस्थान के सचिव सीए दिनेशचन्द्र सनाढ्य ने कहा कि आज से "एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान" की शुरुआत आज से की गई जिसके अन्तर्गत अगले माह तक 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज गाँव वासीयों व स्कूल के छात्रों व अतिथियों के द्वारा 250 पौधे लगाये गये । इस कार्य के लिए उन्होंने आव्हान किया कि प्रत्येक ग्रामवासी को संस्थान की ओर से लगाये गये गये पौधों का संरक्षण किया जाये । मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण आमेटा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है अतः हम सभी को पेड़ लगाने के साथ उसका संरक्षण करना चाहिए । आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट पर्यावरण के क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है । इस अवसर पर कवि रविनन्दन चारण ने "पर्यावरण प्रेमी" नानजी भाई गुर्जर, "पर्यावरण संरक्षक" सीए. दिनेश सनाढ्य व "पर्यावरण विशेषज्ञ" लक्ष्मीनारायण आमेटा का सम्मान किया । इस कार्यक्रम में अध्यक्षता दशरथ सिंहजी,(प्रधानाचार्य, रा.उ.मा.वि.कालिंजर), मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण आमेटा(राष्ट्रिय पर्यावरण एवं खनिज सरक्षण मंच,भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि: श्रीमान कन्हैया लालजी पालीवाल(प्रधानाचार्य, रा.उ.मा.वि.सायो का खेड़ा), श्रीमान दिनेश सनाढ्य ( C.A.साहब), अमित वर्मा, आनन्द सिह चारण व मंचासीन अतिथि, देवी सिंह बल्ला(भारतीय जनता पार्टी,कुम्भलगढ़/ओलादर मण्डल- उपा अध्यक्षं), सरपंच: मंजू गुर्जर,ग्राम पंचायत,कालिंजर,उप सरपंच: श्री हरिओम सिंह बल्ला,ग्राम पंचायत-कालिंजर, उप सरपंच माधू सिंह चौहान,ग्राम पंचायत.कोयल,श्रीमान सुखराम जी गुर्जर(व्यवसायी,वापी गुजरात), प्रकृति प्रेमी रमेशभाई बारोट,फालना, पूर्व सरपंच शंकरलाल गुर्जर, इस कार्यक्रम मे ग्रामीण: हजारीलाल गुर्जर ,सुरेश गुर्जर,भवर सिंह मादरेचा,भेरू सिंह , लक्ष्मण सिंह बल्ला,गोविन्द सिंह बल्ला,किशन गुर्जर,महिपाल सिंह , हुडा गुर्जर,तुलसीराम गुर्जर,जगनाथ रेबारी,प्रेमराज गुर्जर,गणेशलाल रेबारी भी उपस्थित रहे थे ।



 

No comments:

Post a Comment