Friday 15 July 2022

★सतत् पर्यावरण अभियान - अपना ट्रस्ट★ पर्यावरण दिवस एक दिन मनाने से पर्यावरण संरक्षण नहीं होगा, इसके लिए 365 दिन पर्यावरण दिवस मनाया जाये । एक व्यक्ति या संगठन के पेड़ लगाने से पर्यावरण संरक्षण नहीं होगा, इसके लिए हम सभी को सम्मिलित होकर प्रयास करना होगा । यह विचार अध्यक्ष अपना ट्रस्ट सीए. दिनेश सनाढ्य ने आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजनगर मे पौधरोपण समारोह मे कहा । सर्कल इन्सपेक्टर, राजनगर डाँ. हनुमन्त सिंह राजपुरोहित ने कहा कि बच्चों को प्रकृति के बीच रहना चाहिए जिससे उन्हें पेड़ो से प्रेम हो, अतः बालिकाओं के हाथो से विद्यालय मे पौधरोपण कराया गया और उन्हें खाद , पानी व सुरक्षा की जिम्मेदारी बालिकाओं को दी । इस अवसर पर उनकी ओर से चीकू का पेड़ लगाया गया । रविनन्दन चारण ने कहा कि पर्यावरण शुद्धि के लिए वृक्षारोपण जरूरी है तो उसी तरह समाज शुद्धि के लिए व्यसन मुक्ति होना जरूरी है । इस अवसर पर नशा मुक्ति की बुकलेट का वितरण किया गया । ए. ई. एन. राहुल वर्मा न पानी का महत्त्व बताते हुए सरकार की ओर से स्कूल मे ट्यूबवेल शीघ्र खुदवाने का आश्वासन दिया । स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती चन्दा चण्डालिया के द्वारा अपना ट्रस्ट की ओर से लगाये गये पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली । दुर्गेश यादव, भँवर लाल टेलर, प्रहल्लाद वैष्णव व किशन सिंह के द्वारा शहतूत, कनेर, आशापाल व गुलमोहर के पेड़ लगाये गये । अपना ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथियों हनुमन्त सिंह राजपुरोहित, चन्दा चण्डालिया, राहुल वर्मा, किशन सिंह का स्वागत किया गया । सीए. दिनेश सनाढ्य 12/07/2022


























 

No comments:

Post a Comment