Tuesday 12 July 2022

१★एक लक्ष्य :: दो उपाय !★ (पर्यावरण संरक्षण हो :: पेड़ लगाकर व पेड़ बचाकर !) २★पर्यावरण संरक्षण अभियान जन आन्दोलन बने !★ (सतत् पर्यावरण संरक्षण अभियान 365 दिन चले व यह अभियान सरकार के सभी विभागों के द्वारा और समाज के सभी वर्गों के द्वारा चले !) ३★नाथद्वारा मन्दिर का पर्यावरण संरक्षण मे योगदान हो !★ (श्रीनाथजी की सभी जमीनों पर सतत् वृक्षारोपण हो व इसमें बृजवासियों/वैष्णवो/बोर्ड मैम्बर्स का सतत् सक्रिय योगदान के साथ कार्ययोजना बने !) ४★पर्यावरण संरक्षण का प्रयास - एक से अब अनेको द्वारा !★ (पेड़ लगाने के साथ पेड़ काटने वालों पर कार्यवाही हो ! सरकार मे केवल वन विभाग ही नहीं, सभी सरकारी विभाग आपसी सामन्जस्य व सहयोग के साथ कार्य हो ! पर्यावरण का कार्य केवल एक व्यक्ति या संंस्था ही नहीं, सभी व्यक्तियो व संस्थाओं के सामन्जस्य व सहयोग के साथ कार्य हो !) ५★पर्यावरण संरक्षण के विविध प्रकार !★ (◆सभी प्रकार की सरकारी जमीनो पर सरकारी विभागों के द्वारा 10 पेड़ अनिवार्य हो, ◆आम आदमी के मकान/फ्लैट/फैक्ट्री/दुकान लगाने पर 2 पेड़ अनिवार्य रुप से लगाये, ◆प्रत्येक चार पहिया वाहन पर 4 व दो पहिया वाहन पर 2 पेड़ लगाना अनिवार्य हो, ◆उपरोक्त सभी पेड़ो की देखरेख 5 वर्ष तक अनिवार्य हो, पेड़ो की देखरेख व सत्यापन का कार्य स्थानीय NGO द्वारा सुनिश्चित हो !) सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(137) #12/07/22 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment