Tuesday 2 August 2022

★ श्रीनाथजी प्राकृट्य व बृजवासियों का सत्य ★ (बृजवासियों के साथ अन्याय कौन कर रहा है ?) (◆धर्मों रक्षति रक्षितः ◆कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्) (१)श्रीनाथजी की उध्वँभुजा का प्राकृट्य आज नागपंचमी - श्रावण शुक्ल पंचमी, वि.सं. 1466 (सन् 1409) को हुआ ! बहुत - बहुत बधाईयाँ !! (२)श्रीनाथजी की उध्वँभुजा के प्राकृट्य के "दर्शन सर्वप्रथम" श्रीसद्दू पाण्डे जी के दादाजी श्री जयदेव पाण्डे जी ने किये व उसके बाद सभी बृजवासियों ने श्रीनाथजी की सेवा भोग शुरू किया, जो श्रीजी सेवा 97 वर्षों तक अनवरत चालू रही ! (३)श्रीवल्लभाचार्य जी ने श्रीनाथजी के दर्शन 97 वर्षों के बाद सन् 1506 मे किये ! तथा उसके बाद श्रीनाथजी की सेवा शुरू की ! (४)श्रीनाथजी ने निज सेवा की साक्षात् आज्ञा श्रीसद्दू पाण्डे जी व श्रीवल्लभाचार्य जी को दी ! श्रीवल्लभाचार्य जी ने बृजवासियों को पूरा सम्मान दिया किन्तु उनके वंशजों ने बृजवासियों को बन्धुआ मजदूर बना दिया ! (५)97 वर्षों (सन् 1409 से सन् 1506) के इतिहास को गौण क्यों किया गया ? सन् 1409 के चित्र मे • श्रीनाथजी, • गिरिराज जी, • गाय व • बृजवासी है किन्तु वर्तमान मे इसमें से • बृजवासी को गौण क्यों किया गया ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(150) #02/08/22 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment