Sunday 28 August 2022

★अतिक्रमण का जिम्मेदार / दोषी कौन ?★ नाथूवास तालाब मे अतिक्रमण की भरमार ! आम जनता परेशान, अतिक्रमियों की बहार ! (१)प्रशासन :- सरकारी जमीन की सुरक्षा व नियमानुसार जमीन का उपयोग सुनिश्चित करने का कार्य / जिम्मेदारी प्रशासन की है तथा उसके लिए वह वेतन भी लेते है । किन्तु हकीकत मे प्रशासन अतिक्रमण पर चुप हो जाते है क्योंकि कुछ अधिकारी पैसे लेकर / राजनैतिक दबाव मे चुप हो जाते है या नियम विरुद्ध जमीन के पट्टे / स्वीकृति दे देते है । (२)नेता :- आमजन के हितार्थ व कानून के अनुसार कार्य करने के लिए जनता से वोट लेकर जितते है तथा बाद मे संविधान की सपथ भी लेते है । किन्तु हकीकत मे कुछ नेता आमजन के विरुद्ध कार्य करते है या सरकार को नुकसान पहुँचाने का कार्य करते है । इसके लिए अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाते है । (३)सक्षम/प्रभावशाली व्यक्ति :- आमजन से पैसा कमाकर या लूट कर सक्षम व्यक्ति बनते है उसके बाद प्रभावशाली व्यक्ति बनने के लिए धन देकर नेताओं / राजनीति का दुरुपयोग करते है । अन्तिम उद्देश्य है कि जनता / सरकार की जमीनों पर अतिक्रमण या भ्रष्टाचार करना या नियम विरूद्ध पट्टे / स्वीकृति लेकर अनुचित लाभ लेना । (४)इस प्रकार कुछ अधिकारी, कुछ नेता व कुछ सक्षम/प्रभावशाली व्यक्ति मिलकर अतिक्रमण या नियम विरुद्ध कार्य करते है । तथा आम जनता से धन / वोट लेकर, उल्टा जनता को ही लूटते या परेशान करते है । आओ ! श्रीकृष्ण को आत्मसात करें ! अन्याय के विरुद्ध धर्म युद्ध करे ! संविधान की पालना करे व कराये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(168) #28/08/22 #dineshapna










 

No comments:

Post a Comment