Monday 8 August 2022

★ जो श्रीकृष्ण का नहीं, वह किसी काम का नहीं ! ★ ★ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व श्रीकृष्ण को आत्मसात करें ! ★ (जो जिम्मेदारी नहीं उठा सके, उसे जिम्मेदारी से मुक्त करो !) श्रीनाथजी मन्दिर मे जिम्मेदार चुप है, मन्दिर मे सम्पत्ति की लूट व धर्म विरुद्ध आचरण हो रहा है ! तो एक बृजवासी का मन्दिर मे धन की लूट से सम्बंधित प्रश्न :- (१)श्रीनाथजी मन्दिर मे सम्पदा अधिकारी व निष्पादन अधिकारी लाखों रुपये वेतन लेने के बावजूद जमीन / सम्पत्ति की रक्षा नहीं कर पा रहे है तो क्या यह धन का अपव्यय नहीं है ? (२)श्रीनाथजी मन्दिर मे कृषि अधिकारी लाखों रुपये वेतन लेने व हजारों बीघा जमीन होने के बावजूद लाखों रुपये खर्च करके फल, फूल व सब्जी बाजार से खरीद रहे है तो क्या यह धन का अपव्यय नहीं है ? (३)श्रीनाथजी मन्दिर मे हजारों गाये व हजारों बीघा जमीन होने के बावजूद लाखो रुपये का घी बाजार से खरीद रहे है तो क्या यह धन का अपव्यय नहीं है ? (४)श्रीनाथजी मन्दिर मे मुख्य पुजारी होने के बावजूद, वह नियमित सेवाएं नहीं दे रहे है जिससे प्रसाद, दर्शन व्यवस्था व सेवा व्यवस्थाओं मे कई अनियमितताएं हो रही है जिससे नुकसान हो रहा है और उनको पारिश्रमिक के रुप मे बिना काम के लाखो रुपये का प्रसाद दिया जा रहा है तो क्या यह धन का अपव्यय नहीं है ? (५)श्रीनाथजी मन्दिर मे नवनिर्माण के नाम पर पुराने अच्छे व मजबूत भवनों को तोड़कर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है तो क्या यह धन का अपव्यय नहीं है ? 【श्रीनाथजी मन्दिर मे लूट पर विस्तृत चर्चा आगामी पोस्ट मे ...............】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(156) #08/08/22 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment