Sunday 14 August 2022

आजादी के 75 वाँ अमृत महोउत्सव पर ! हर घर पर तिरंगा, तो हर मन पर तिरंगा ! हम हर घर - घर पर अपना तिरंगा झण्डा लगाये ! हम हर मन को तीन रंग से 365 दिनों के लिए रंगे ! (१)पहला रंग "देशप्रेम" का हो ! स्वयं भी अपने देश से प्रेम करे व दूसरो को भी देशप्रेम के लिए प्रेरित करे ! देशप्रेम करने के लिए संविधान की पूर्ण पालन करे व दूसरों को भी संविधान की पालना करने के लिए प्रेरित करे ! यदि कोई संविधान की पालना नहीं करता है और उससे आम आदमी को नुकसान हो रहा हो तो उसे संविधान की पालना करने के लिए कानूनी तरीको से बाध्य करें ! (२)दूसरा रंग "ईमानदारी" का हो ! स्वयं भी ईमानदारी से कार्य करे व दूसरो को भी ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करे ! यदि कोई बेईमानी करता है और उससे आम आदमी को नुकसान हो रहा हो तो उसे ईमानदारी से कार्य करने के लिए कानूनी तरीको से बाध्य करें ! (३)तीसरा रंग "स्वाभिमान" का हो ! स्वयं को अपने अपने कर्म / धर्म का स्वाभिमान १००% हो व दूसरो को भी अपने अपने कर्म / धर्म का स्वाभिमान से १००% जीने के लिए प्रेरित करे ! यदि कोई अपने कर्म / धर्म का अभिमान करता है और उससे आम आदमी को नुकसान हो रहा हो तो उसे अपने कर्म / धर्म का स्वाभिमान से १००% जीने के लिए कानूनी तरीको से बाध्य करें ! 【3 दिन हर "घर पर" तिरंगा, तो 365 दिन हर "मन पर" तिरंगा】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(161) #14/08/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment