Tuesday 9 August 2022

★ जो श्रीकृष्ण का नहीं, वह किसी काम का नहीं ! ★ ★ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व श्रीकृष्ण को आत्मसात करें ! ★ (जो जिम्मेदारी नहीं उठा सके, उसे जिम्मेदारी से मुक्त करो !) श्रीनाथजी मन्दिर मे जिम्मेदार चुप है, मन्दिर मे "सम्पत्ति की लूट व धर्म विरुद्ध आचरण" हो रहा है ! तो एक बृजवासी का मन्दिर मे "जमीन की लूट" से सम्बंधित प्रश्न :- (६)नगरपालिका नाथद्वारा ने मन्दिर मण्डल से लालबाग बस स्टैण्ड के लिए जमीन किराए पर लेकर अन्य व्यक्ति को बेच दी, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है, तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? (७)नगरपालिका नाथद्वारा ने मन्दिर मण्डल की बडा मगरे की तलहटी मे कई बीघा जमीन पर प्लोट काटकर अन्य व्यक्ति को बेच दी, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है, तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? (८)सरकार ने भीलवाड़ा मे मन्दिर मण्डल की जमीन पर अतिक्रमण करके अपने आँफिस बना दिये, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है, तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? (९)सरकार के खनिज विभाग ने मन्दिर मण्डल की कांटीमाला, ओड़न, नाथद्वारा की जमीन पर माईनिंग लीज आंवटित करके करोड़ों रुपये की राँयल्टी कमा रहे हैं, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है, तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? (१०)श्रीनाथजी प्रथम बार जब मेवाड़ मे पधारे, तब उनका रथ सिंहाड़, नाथद्वारा मे रुका, वह स्थान महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक है किन्तु वहाँ अतिक्रमण हो चुका है, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है, तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? 【श्रीनाथजी मन्दिर मे लूट पर विस्तृत चर्चा आगामी पोस्ट मे ...............】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(157) #09/08/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment