Sunday 28 August 2022

★अतिक्रमण का जिम्मेदार / दोषी कौन ?★ नाथूवास तालाब मे अतिक्रमण से आम जनता परेशान ! नाथद्वारा मे अन्य स्थानों व अन्य प्रकार से अतिक्रमण ! (१)जल स्त्रोतों पर अतिक्रमण :- ●नाथूवास तालाब मे पानी आने वाले स्त्रोतों (नालों) पर, ●सिंहाड तालाब व पानी स्त्रोत पर, ●गिरधर सागर पर, ●कुछ कुण्ड़ो व बावडियो पर, ●तालाबों के पानी निकासी के स्त्रोत / नहरों पर अतिक्रमण की भरमार ! (२)नियम विरुद्ध निर्माण से अतिक्रमण :- ●अधिकत्तर बहुमंजिला ईमारतो मे, ●अधिकत्तर होटलो मे, ●कुछ मकानों मे, ●बिना पर्याप्त पार्किंग के बहुमंजिला ईमारत व होटल निर्माण मे, ●सड़क के कुछ हिस्सों पर निर्माण के द्वारा अतिक्रमण की भरमार ! (३)सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण :- ●गणेश टैकरी व सुखाड़िया नगर की वन भूमि पर, ●सरकारी जमीन आंवटन (शिवमूर्ति) की शर्तों मे फेरबदल करके, बिलानाम जमीन पर, ●सडकों पर अनावश्यक गेट / गाडँन (आईकोनिक गेट) निर्माण कराकर, ●पी.डब्लू. डी. की जमीन पर, ●सरकारी स्कूल (हाई स्कूल) की जमीन पर अतिक्रमण ! (४)मन्दिर की जमीनो पर अतिक्रमण :- ●लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन पर, ●बड़े मगरे की जमीन पर, ●लावटी पैट्रोल पम्प की जमीन पर, ●जमीन/दुकान/मकान किराये पर लेकर, ●बागो व अन्य मन्दिर की जमीनों पर अतिक्रमण ! आओ ! श्रीकृष्ण को आत्मसात करें ! अन्याय के विरुद्ध धर्म युद्ध करे ! संविधान की पालना करे व कराये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(169) #28/08/22 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment